भवानी एन्कलेव के लोगों को मकान दिलाने का हर स्तर पर होगा प्रयास: नवीन गोयल
-भवानी एन्कलेव के लोगों के टूटे मकानों के बदले मकान देने की मांग
-भाजपा नेता नवीन गोयल के नेतृत्व में डीसी से मिले लोग
गुरुग्राम। बसई चौक पर फ्लाईओवर बनाने और नाला बनाने को लेकर तोड़े गए मकानों के मालिकों को मकान देने की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने मंगलवार को जिला उपायुक्त से मुलाकात से मुलाकात की।
नवीन गोयल के साथ डा. डीपी गोयल, अत्तर सिंह संधू, भवानी एन्कलेव से पंडित हरिओम वशिष्ठ, गोविंद अग्रवाल, विजय कुमार, विकी, सत्येंद्र, कमलेश, सत्यजीत, गुरमीत समेत काफी लोग मौजूद रहे। श्री गोयल ने कहा कि बसई चौक भवानी एन्कलेव में फ्लाईओवर की राह में आ रहे करीब 15 मकानों को तोड़ा गया था। साथ ही उन्हें दूसरी जगह पर मकान देने की बात कही गई थी।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव को नवीन गोयल ने बताया कि अब तक इन लोगों को कोई मकान आवंटित नहीं किया गया है। इनकी परेशानी का समाधान करना जरूरी है। प्रभावित लोगों की तरफ से नवीन गोयल ने कहा कि उन्हें मकान के बदले मकान दिए जाएं, ताकि वे अपना परिवार वहां शिफ्ट कर सकें। उन्होंने पूर्व में पालम विहार, खांडसा व अन्य जगहों के लोगों को सेक्टर-37बी में मकान दिए जाने की भी जिक्र किया। इसलिए भवानी एन्कलेव के इन लोगों को भी मकान दिए जाएं। पिछले तीन साल से ये लोग परेशान हो रहे हैं। श्री गोयल ने कहा कि इन प्रभावितों को मकान दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने नवीन गोयल व उनके साथ आए लोगों को आश्वासन दिया कि इस विषय पर रिपोर्ट लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।