भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही अनमोल व अटूट होता है कहते हैं कि खून के रिश्तों से बढ़कर मानवता का रिश्ता होता है मानवता की मिसाल बने हजारों बहनों के जीवन रक्षा का संकल्प लिए एक मात्र भाई समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी द्वारा बहन भावना के विवाह पर बहन को दिया जीवन रक्षा का वचन, दुल्हन श्रृंगार एवं पैर पखारकर नम आंखों से किया विदा। बहन भावना निवासी बड़गांव गेट बहार, बहारका पुरा (झांसी) जिनके पिता गंगाराम कुशवाहा परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी का कार्य करते हैं परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर मानवता की सच्ची मिसाल बनकर, बड़े भाई होने का दायित्व निभाने सामने आए वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी।
सर्वप्रथम कलर्स ब्यूटी पार्लर के संचालक रूपेश कुदरिया, रचना कुदरिया एवं बेटी तान्या गुप्ता द्वारा बहन भावना का निःशुल्क दुल्हन श्रृंगार कराया गया। इसके पश्चात संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर बड़े भाई डॉ. संदीप सरावगी ने बहन भावना के पैर पखारकर उपहार स्वरूप जीवन रक्षा का बहन को दिया वचन। मुंह बोले भाई व बहन के सच्चे रिश्तों की रस्म देख जयपुर से आईं संघर्ष सेवा समिति सदस्य मधु शर्मा एवं अन्य मौजूद लोग अचंभित रह गए कुछ लोगों की आंखों से आंसू भी छलक आए, क्योंकि ऐसा किसी ने ना पहले कभी देखा था और ना ही कभी सुना था। डॉ. संदीप सरावगी ने कहा की खुश नसीब होते हैं वो भाई जिनकी बहनें होती हैं इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अजय राय, महेंद्र रजक, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, राजू सेन सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।