नीरज कुमार/गया: बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम का पटाक्षेप जल्द होने वाला है। एक-दो दिन में 2020 के फॉर्मूले पर जदयू और भाजपा की सरकार बनने की संभावना है। जिसके मद्देनजर आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। पटना में बिहार बीजेपी और लालू की पार्टी राजद की अहम बैठक है। इस बीच अब जो खबर निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक राजद ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने का निर्णय कर लिया है।
राजद मंत्री के कहा कुमार सर्वजीत ने कहा कि- हम लोग समर्थन वापस ले रहे हैं। राजद कोट के मंत्रियों ने सरकारी गाड़ी वापस कर दी है। मंत्रियों ने सभी तरह के सरकारी सुविधाओं को वापस कर दिया है। कुमार सर्वजीत ने साफ तौर पर कहा है कि हम सरकार से समर्थन वापस लेने जा रहे हैं।इससे पहले कल देर शाम राजद कोटे के मंत्री राबड़ी आवास पहुंचे थे तो मंत्री के नेम प्लेट को ढंक दिया था।
वहीं, कुमार सर्वजीत ने कहा कि- क्या बिहार में दलितों का बात रखना अपराध है ? क्या बिहार के नौजवानों को नौकरी देना गलत बात है? हम नीतीश कुमार से किस लिए आशा रखें हम लोग गए थे क्या उनके पास वही आए थे ना हमारे पास। हमलोग यदि ऐसा कुछ कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैं सही से काम कर रहा हूं और आगे भी मौका मिलता है तो करते रहेंगे। उधर, लालू प्रसाद यादव ने भी आरजेडी की बैठक बुलायी है। इसमें पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ही विधायकों को भी बुलाया गया है.इसमें बिहार में बदल रही राजनीतिक परिदृश्य नयी रणनीति पर चर्चा हो सकती है। चर्चा है कि अगर नीतीश कुमार आरजेडी को छोड़ते हैं तो पार्टी कांग्रेस एवं वामपंथी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास कर सकते हैं।