नीरज यादव/गया: बिहार में तबादलों का दौर लगातार जारी है. बीते कुछ दिनों में आईएएस, आईपीएस सहित कई अधिकारियों और पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसी कड़ी में राज्य भर से 11 बीडीओ का तबादला कर दिया गया है. वहीं, 11 सहायक परियोजना पदाधिकारियों प्रखंडों में बीडीओ के पद पर तबादला किया गया है। साथ ही 130 को परीक्ष्यमान बीडीओ के रूप में प्रखंडों में भेजा गया है। ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं बेलागंज के कुंदन कुमार को अधौड़ा का बीडीओ बनाया गया है।
वहीं नरकटियागंज के बीडीओ सतीश कुमार को इस्माइलपुर का बीडीओ बनाया गया है।
• पीरपैंती के चंदन कुमार चक्रवर्ती को खैरा का बीडीओ बनाया गया है।
• बारसोई की प्रियंका को चेनारी का बीडीओ बनाया गया है।
लालगंज के बीडीओ पुलक कुमार को सहरसा के पतरघट का बीडीओ बनाया गया है।
• सोनपुर के सुदर्शन कुमार को जगदीशपुर का बीडीओ बनाया गया है।
•सिसवन के सूरज कुमार सिंह को नरकटियागंज का बीडीओ बनाया गया है।
•मरौना के बीडीओ अभिमन्यु कुमार को पीरपैंती का बीडीओ बनाया गया है।
• पतरघट की बीडीओ रचना भारतीय को मुरौना का बीडीओ बनाया गया है।
• जगदीशपुर के बीडीओ मुकेश कुमार को सिसवन का बीडीओ बनाया गया है।
• शिवाजीनगर के हरिओम शरण को बारसोई का बीडीओ बनाया गया है।