बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति का हुआ विस्तार

 

झांसी : बलदेव भाई पटेल जूनियर हाई स्कूल झांसी में बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति की आवश्यक मीटिंग एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया गया जिसमें विगत 15- 11 – 2022 को गुरसराय में सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष गोटी रामनिरंजन एवं महामंत्री नंदकिशोर पटेल को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया था l अत: बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झांसी का जिले से लेकर नगर तक विभिन्न पदों पर समिति का विस्तार किया गया l तथा शीघ्र ही शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा l जिला अध्यक्ष गोपी राम रंजन ने बताया कि बुंदेलखंड कुर्मी छत्रिय कल्याण समिति विगत कई वर्षों से सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है और इसी क्रम में हमारी समाज में आर्थिक कमजोर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को श्रेष्ठ शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा l समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए छात्राओं के लिए निशुल्क छात्रावास बनाने का प्रयास करेंगे l सामूहिक शादियों के माध्यम से फिजूलखर्ची कम करने का प्रयास किया जाएगा और चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए विशेष कार्य किया जायेगा l नशा मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए समिति प्रयासरत रहेगी l

 

आरपी निरंजन एमएलसी प्रतिनिधि ने कहा कि बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति समाज में बहुत अच्छा कार्य कर रही है और हम आशा करते हैं इसी तरह अच्छा करती रहे l जैसन उपस्थित डॉ पी एल वर्मा, सुदेश पटेल जिला अध्यक्ष सपा, जितेन पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, राजेंद्र पटेल सुट्टा, चरण सिंह पटेल , कमलेश पटेल प्रधान बैंदा , मूरत पटेल, टिंकू मुखिया जितेंद्र पटेल, उत्तम पटेल ठेकेदार , जगत सिंह पटेल अंबिका प्रसाद पटेल, दृगपाल पटेल, राम सजीवन पटेल, बासुदेव पटेल, अनूप पटेल , रंजीत पटेल विक्रम पटेल, डा सुरेश निरंजन महेंद्र पटेल , डा बी के निरंजन एडवोकेट लवलेश पटेल ,अमन पटेल, अरविंद निरंजन, बी एल पटेल, मयंक पटेल, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे अंत में आभार स्केंद्र पटेल व्यक्त किया l,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *