झांसी। समाजवादी पार्टी से नगर निकाय चुनाव के महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सिद्देशवर मंदिर, ईदगाह पठौरिया, दतिया गेट रोड स्थित सांई विहार कालौनी में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव ने किया, विशिष्ट अतिथि श्याम सुन्दर सिंह यादव रहे तथा पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम मुख्य रूप से रहें मौजूद रहे। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेताओं ने जतारिया संघर्ष करो के नारे के साथ विजय संकल्प लिया।
नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी महापौर पद के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व राज्य सभा सांसद डा चन्द्रपाल सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व एम एलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव ने जतारिया संघर्ष करो के नारे से कार्यकर्ताओं व प्रत्याशीयों में जोश भरने कार्य करते हुए विजयी बनाने का संकल्प लिया । इस दौरान पूर्व राज्य सभा सांसद डा चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि झाँसी के विकास की गति रूकी हुई है,
स्मार्ट सिटी के नाम पर झाँसी को कुछ भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करवाई गई यहाँ तमाम बुनियादी सुविधाओं का अभाव है उन्होने कहा की जनता समाजवादी पार्टी को जिताये तो निश्चित ही महानगर का विकास होगा। पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में भ्रष्टाचार की सीमा चर्म पर है भाजपा सरकार सत्ता में आई तो सब बर्बाद कर दिया लूट,अपहरण, हत्याएँ, फर्जी मुकदमों आम हो गये । महापौर प्रत्याशी व पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने कहा कि महानगर में अन्ना जानवरों को लेकर वर्तमान सरकार ने जुमलेबाजी की है रोड चौड़ीकरण के नाम पर अवैध वसूली से जनता की जेबों मे डाका डालने का काम किया गया, उन्होने कहा की पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए झाँसी मे महापौर व पार्षद बनाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर विधान सभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा, अरविंद वशिष्ठ, पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्ज़ा करामत बेग, उमा शंकर यादव, प्रतिपाल सिंह दाऊ, विजय झासिया, सोहन खटीक, संजय पाल, श्रीमती मीरा रायकवार, पं महावीर शरण भार्गव, अबरार अली, जाकिर हुसैन, नदीम अली, नासिर सलमानी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।