झांसी में संसद का आज स्थानीय भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बालाजी मार्ग मैं छात्र सांसद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम श्री आर.पी निरंजन प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य ) के मुख्य आथित्य एवं श्री संदीप सरावगी (वरिष्ठ समाजसेवी ) की अध्यक्षता मैं सम्पन्न हुआ।विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र बुन्देला ( जिला संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) एवं महेश खंताल (समाजसेवी एवं उद्योगपति ) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की वन्दना एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। स्वागत गीत विद्यालय की बहिन निशा राज और रितिका लिखार ने प्रस्तुत किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य जी द्वारा अतिथि परिचय कराया गया एवं मंगल तिलक रामलखन उपाध्याय द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया ।
छात्र संसद की रूपरेखा छात्र संसद प्रमुख प्रफुल्ल सक्सेना द्वारा की गई । प्रधानमंत्री भैया नवीन रायकवार और प्रधानमंत्री बहिन वंशिका ने अपने विचार रखे । अनुशासन मंत्री पृथ्वीराज तिवारी और राधिका गौरी ने भी विद्यालय प्रगति में अपने योगदान की आख्या प्रस्तुत की । तदउपरान्त सांसदों और मंत्रियों को अतिथियों ने शपथ ग्रहण करायी और एन ० सी ० सी ० के भैयाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रमाणपत्र प्रदान किये । मुख्य अतिथि श्री आर ० पी ० निरंजन ने अपने उद्बोधन में स्वच्छ राजनीति , अच्छे विद्यार्थी के गुण एवं शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला । उन्होंने विद्यालय की प्रगति में सतत योगदान देने का वादा किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने छात्रों द्वारा विद्यालय में कुशल नेतृत्व की चर्चा की एव विद्यार्थियों को समाज के प्रति समर्पण भाव रखते हुए कुशल आई ० ए ० एस ० . पी ० सी ० एस ० , डॉक्टर , इंजीनियर बनने की सलाह दी । उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए आर्थिक परेशानी से शिक्षा प्रभावित न हो . इस हेतु मिलकर मदद करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के अन्त में उप अनुशासन प्रमुख बहिन अनुप्रिया श्रीवास्तड ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विद्यालय के मयूर गर्ग , बृजेन्द्र कुमार हरिश्चन्द्र गुप्ता , विष्णुकान्त श्रीवास्तव , कौशलेश पाल , प्रमोद रिषि राजेश गुप्ता , दयाशंकर तिवारी , शैलेन्द्र सिंह , सरिता गुप्ता , रश्मि त्रिपाठी , सरिता शर्मा , मंजू मिश्रा , पुजा गुप्ता , स्मृति अग्निहोत्री , वर्षा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे । यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रमुख हरिश्चन्द्र गुप्ता ने की । भवदीय छाव संसद प्रमुख संस् ( अवध किशोर गुप्ता )