भारत में सौर ऊर्जा के विकास और इस क्षेत्र में मंत्रालय की ओर से नई नीतियों की घोषणा पर एनएसईएफआई काफी प्रसन्न और उत्साहित

 

एनएसईएफआई चेयरमैन प्रणव आर. मेहता ने मंत्रालय को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई घोषणाओं पर बधाई दी

Delhi, 3rd Sept, 2022 : एनएसईएसआई भारत में सौर ऊर्जा के विकास पर बेहद उत्साहित और काफी प्रसन्न है। एनएसईएफआई के चेयरमैन प्रणव आर. मेहता ने नई और नवीकरणीय ऊर्जा और मंत्री श्री आर. के. सिंह को पिछले 3 महीनों में मंत्रालय की ओर से घोषित किए गए क्रांतिकारी सुधार और नीतियों में बदलाव पर बधाई दी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक यूनिफाइड रूफ टॉप सोलर पोर्टल को लॉन्च किया था, जिससे उपभोक्ताओं को रूफ टॉप सब्सिडी के सीधे ट्रांसफर का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर श्री मेहता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की ओर से लॉन्च किया गया रूफ पोर्टल सही दिशा में सही कदम है। इस कदम में भारत के रिहाइशी क्षेत्र के रूफ टॉप सेक्टर में बदलाव करने की गजब की क्षमता है।“ इसके अलावा हम काफी खुश हैं कि सब्सिडी पर फैसला करने के लिए निर्धारित कीमतों को खत्म करने के लंबे समय से चले आ रहे हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। अब इन सिस्टम्स के लिए फिक्स़ड प्रति किलो वॉट सब्सिडी को मंजूरी मिल गई है।

नई प्रक्रिया के अनुसार 3 किलोवॉट रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए 14,588 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। 3 से 10 किलोवॉट के सिस्टम के लिए पहले 3 किलोवॉट के लिए 14,588 रुपये की सब्सिडी के अलावा अतिरिक्त 7,294 रुपये प्रति किलोवॉट की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 10 किलोवॉट से ऊपर के सिस्टम के लिए उपभोक्ता अब 94,822 रुपये की फिक्सड सब्सिडी पाने के हकदार होंगे। 10 किलोवॉट से ऊपर के सिस्टम पर पहले कोई सब्सिडी नहीं थी।

एनएसईएफआई के चेयरमैन प्रणव मेहता ने सोलर सेल और मॉडयूल निर्माण के लिए प्रॉडक्शन लिंक्ड इंसेटिव II स्कीम में अलग श्रेणी अलॉट करने के एनएसईएफआई का अनुरोध स्वीकार करने पर माननीय मंत्री को बधाई दी। इससे भारत में एमएसएमई निर्माण के इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।

इन विकास के साथ एनएसईएफआई को उम्मीद है कि भारत में सौर ऊर्जा का विकास होगा और माननीय प्रधानमंत्री का सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *