मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु की वासमी सुदर्शनी को अमेरिकी लड़के से वर्चुअल मोड पर शादी करने की अनुमति दे दी है। दरअसल, वासमी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि वह NRI राहुल एल मधु से शादी करना चाहती है, जो अमेरिका में रहता है और उसके पास वहां कि नागरिकता है।
स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने के लिए किया था रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा कि हमारे माता-पिता शादी के लिए राजी हैं। हम दोनों हिंदू धर्म का पालन करते हैं और स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने के योग्य हैं। इस अधिनियम के तहत शादी करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी किया था। इसके बाद हम दोनों व्यक्तिगत रूप से मैरिज रजिस्ट्रार के सामने पेश हुए। लेकिन नियम शर्तों के मुताबिक, शादी का निर्णय लेने के लिए 30 दिनों का इंतजार किया। इंतजार करने के बाद भी रजिस्ट्रार ने शादी की अर्जी पर कोई कार्रवाई नहीं की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर शादी की अपील
वासमी ने कहा कि शादी के लिए अपील करने के बाद भी देरी हो रही थी। इसी बीच राहुल की छुट्टी खत्म हो चुकी थी, इसलिए उन्हें अमेरिका जाना पड़ा। लेकिन राहुल ने एक एफिडेविट दिया है, जिसमें शादी के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया के लिए वह तैयार रहेंगे।
इन हालात के चलते उन्होंने याचिका में अपील कि थी कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी करनी चाहिए और इसका स्पेशल मैरिज एक्ट के जरिए रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
तीन गवाहों की मौजूदगी में शादी कराने के निर्देश
मामले की सुनवाई करते हुए मदुरई बेंच के जस्टिस जीआर स्वामीनाथन ने सब-रजिस्ट्रार को तीन गवाहों की मौजूदगी में शादी कराने के निर्देश दिए। वहीं कहा कि याचिकाकर्ता के पास राहुल की ओर से पावर ऑफ अटॉर्नी है तो वह शादी के बाद राहुल की ओर से मैरिज सर्टिफिकेट बुक में अपना हस्ताक्षर कर सकती हैं।
अधिनियम की धारा 13 के तहत मैरिज सर्टिफिकेट सब-रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया जाता है।