● मनुष्य जीवन सफल बनालों,आओ कुछ पुण्य कमालो: पूज्य विभाश्री माताजी
● अष्ठानिका पर्व में सिद्ध भगवंतों की आराधना करने से असीम पुण्य की प्राप्ति होती हैं: गणिनी आर्यिकारत्न
● आगामी सिद्धचक्र महामण्डल विधान हेतू मुख्य महापात्रों का हुआ चयन
● नवम्बर माह में होगा अद्भुत अलौकिक विश्वशांति महायज्ञ
●नगर के मुख्य मार्गों से निकलेगी भरत चक्रवर्ती की दिग्विजय यात्रा
झाँसी: गाँधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में धर्मसभा में अष्ठानिका पर्व में सिद्धचक्र महामण्डल विधान का महत्व बताते हुए पूज्य गुरुमाँ गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन को सफल बनाते हुए प्रत्येक श्रावक को एक बार सिद्धचक्र महामण्डल विधान,पंचकल्याणक एवं भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य अर्जन अवश्य करना चाहिए।जिससे जीवन मे सदैव सुख शान्ति समृद्धि का अनुभव हो सकें और अगले भव में साक्षात तीर्थंकर के पादमूल में महापात्र बनकर सौभाग्य प्राप्त कर निर्वाण की सिद्धि हों।
इस अवसर पर विनयश्री माताजी के निर्देशन में पंडित स्वतंत्र भैयाजी टीकमगढ़ के प्रतिष्ठाचार्यत्व एवं सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’ के कुशल मंच संचालन में नवम्बर माह में आयोजित होने जा रहें श्री १००८ सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ में ‘सौधर्म इंद्र’ श्रीमति सुरेखा जैन,मनोज जैन (नायक परिवार),’भरतचक्रवर्ती’ श्रीमति अंजलि जैन,डॉ राजीव जैन (सिंघई परिवार),’कुबेर इंद्र’ श्रीमति नीलम जैन,मनोज जैन अछरौनी वाले,”मैनासुंदरी व श्रीपाल” श्रीमति नेहा जैन,अलंकार जैन मऊरानीपुर, ‘महायज्ञ नायक’ श्रीमति रंजना जैन,आलोक जैन ‘विश्वपरिवार’,’यज्ञनायक’ सुनीता जैन,राजीव जैन ‘शिवाजी’,’ईशान इंद्र’ मधु जैन,सुनील जैन अछरौनी,’माहेन्द्र इंद्र’ पंचायत समिति के अध्यक्ष अजित जैन,विमला जैन एवं सानत्कुमार इंद्र बनने का सौभाग्य श्रीमति मनीषा सिंघई,मनोज सिंघई को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर चातुर्मास समिति के मुख्य संयोजक राजीव जैन सिर्स,सिंघई संजय जैन,खुशाल जैन,राजकुमार भण्डारी,वरुण जैन,गौरव जैन नीम ने सभी महापात्रों का सम्मान किया।दोपहर के समय अनन्त चतुर्दशी पर्व के अवसर पर दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में श्रीजी का वार्षिक कलशाभिषेक सानंद सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,पंचायत अध्यक्ष अजित जैन, शिरोमणि संरक्षक एड.प्रकाश चंद्र जैन,कार्यवाहक अध्यक्ष युथुप जैन ‘पिंकी सर्राफ’, रमेश अछरौनी, जिनेन्द्र सर्राफ,अशोक नीम,दिनेश जैन डीके,कमल जैन,जितेन्द्र चौधरी, गौरव जैन नीम,विजय जैन पंचकुइयां,गौरव जैन मैत्रीय,सचिन सर्राफ,आशीष जैन माची,यश सिंघई,दीपांक,अमन,दिव्यांश,अनूप जैन पत्रकार,शुभम जैन,सुधा सर्राफ,मेघा जैन,रश्मि जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहें
कलशाभिषेक के पूर्व शाम को पंचायत समिति के द्वारा पंडित स्वतंत्र भैया टीकमगढ़, मंच संचालक सौरभ जैन सर्वज्ञ,संगीत कलाकार सोनिया जैन सिरसागंज सहित बाहर से पधारे हुए अतिथियों का सम्मान किया गया।