Delhi: मयूर पब्लिक स्कूल आई पी ऐक्सटेंशन दिल्ली ने जूनियर विंग वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह – पंच तत्व – ‘ निर्माण और विनाश ‘ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अचिन गर्ग ,आई . पी .एस अडिशनल डी. सी. पी (पूर्वी दिल्ली ) के कर कमलों द्वारा हुआ ।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नृत्य नाटिका पंचतत्व – निर्माण और विनाश रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने पंच तत्वों को सम्मान देते हुए दर्शक वर्ग को यह संदेश दिया कि पंच तत्वों की साधना और संरक्षण से ही हम जीवित रह सकते हैं ।
समारोह में अति विशिष्ट अतिथि संदीप शर्मा , सचिव , बार एसोसिएशन , दिल्ली उच्च न्यायालय, भूपेश कुमार एस . एच. ओ, मंडावली, ,महेश कुमार, प्रधानाचार्य व महेंद्र कुमार उप – प्रधानाचार्य, सर्वोदय बाल विद्यालय ने उपस्तिथ रहकर कार्यक्रम का मान बढ़ाया I
अचिन गर्ग ने शैक्षणिक और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को
ट्रॉफ़ी व सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया और अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरणादायक शब्द कहकर हौसला बढ़ाया ।
उन्होंने खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में स्कूल की उपलब्धियों की भी सराहना की । उन्होंने अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन की भूरी – भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे छात्रों को उनके व्यक्तित्व व प्रतिभा को निखारने के लिए पर्याप्त और विविध अवसर प्रदान करके जीवन में उनकी महत्वाकांक्षाओं को हासिल करने में मदद कर रहे हैं ।उन्होंने अपने अभिभाषण द्वारा उत्साह पूर्ण शब्दों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया । उन्होंने विश्वास जताया कि यदि विद्यालय में ऐसे होनहार छात्र एवं छात्राएँ हैं तो देश का भविष्य सुरक्षित एवं समृद्ध होगा ।
अपनी वार्षिक रिपोर्ट में प्रधानाचार्या स्वाति वर्मा ने सत्र के दौरान विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक, खेलकूद तथा अन्य प्रतियोगिताओं का विवरण दिया और अभिभावकों से अपेक्षा की कि इसी तरह अपने बच्चों का पढ़ाई व खेल कूद में सहयोग दें।उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की ।
विद्यालय के अध्यक्ष एम एस रावत जी ने उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।