गुरुग्राम सेक्टर 5 के नजदीक समर्थ हॉस्पिटल के सुभारम्भ के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुँचि भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड व राष्ट्रीय चुनाव प्रबन्धन कमेटी की सदस्य, पूर्व सांसद डॉक्टर सुधा यादव ।
समर्थ हॉस्पिटल के उदघाटन के शुभावसर पर डॉक्टर सुधा यादव ने द्वीप प्रज्वलित कर ईश्वर को नमन कर डॉक्टर अमित डागर व उनकी धर्म पत्नी प्रीति डागर ,समस्त परिवार व सहयोगियों को ,जन सेवा को समर्पित इस नए हॉस्पिटल के शुभारम्भ के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने विचार रखते हुए बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देश की मौजूदा सरकार बहुत ही गम्भीरता से कार्य कर रही है और निरन्तर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है जिससे देश के लाखों करोड़ों लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई विभूतियों में बहन उषा प्रियदर्शी ,उपाध्यक्ष ओ बी सी मोर्चा बी जे पी हरियाणा,के के गांधी अध्यक्ष इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन सेक्टर 37,सुरेन्द्र सैनी चेयरमैन फेडरेशन ऑफ नेशनल इंडस्ट्रीज़,उमेश कुमार अध्यक्ष इलेक्ट्रोप्लेटिंग वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 37,गुंजन मेहता संयोजक नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल,प्रतीक आहलूवालिया ,को कन्वीनर आई टी सेल भाजपा पंजाब,एडवोकेट नवीन गुप्ता चेयरमैन रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम व गगन दिप सिंह चौहान ,संयोजक आरोग्य हॉस्पिटल व शहर की जानी मानी हस्तियों ने नए हॉस्पिटल के शुभारम्भ के लिए डॉक्टर अमित डागर को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी।
डॉक्टर अमित डागर ने अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम सभी महानुभावो का इस आयोजन में पधारने पर सादर अभिवादन किया व इस हॉस्पिटल को बनाने का मुख्य उद्देश्य सबसे साझा किया। उन्होंने कहा जिस प्रकार आज पूरा देश वसुदेव कुटुम्बकम के मूल मंत्र की ओर आगे बढ़ रहा है उसी दिशा में बेहतर और सुगम इलाज के क्षेत्र ने उन्होंने इस हॉस्पिटल का निर्माण किया है अपने बीते 20 वर्षो के अनुभव से वह आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का वाजिब लाभ देने का हर सम्भव प्रयास करेंगे साथ ही आयोजन में आये सभी उद्योग जगत के वरिष्ठ उधमियों से उन्होंने श्रमिक कल्याण को लेकर ,इंडस्ट्रियल लेबर वेलफेयर प्रोग्राम को मनाने की बात कही जिससे गुरुग्राम उद्योग जगत में कार्य कर रहे लाखो श्रमिको को लाभ मिले व देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना स्वस्थ भारत साकार हो।