झांसी :गांधी शांति प्रतिष्ठान के तत्वाधान में श्री अरविंद वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य में श्रीराम बिलगैया की अध्यक्षता में गांधी जयंती मनाई गई!
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अरविंद वशिष्ठ ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि आज भारतवर्ष की भूमि पर इन दो महान विभूतियों का अवतार हुआ था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अहिंसा को हथियार बनाया और जनमानस को अहिंसा की ताकत का एहसास कराया इसीलिए आज संपूर्ण विश्व इस महात्मा गांधी के अहिंसा सिद्धांत के आगे नतमस्तक है!
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीराम बिलगैया कहा कि गांधी शांति प्रतिष्ठान के माध्यम से मैंनेअपना संपूर्ण जीवन गांधीजी के विचार धारा को जन-जन तक फैलाने में समर्पित कर दिया है क्योंकि गांधी की विचारधारा से ही इस देश का विकास संभव है!
उक्त अवसर पर पूरन मिश्रा ,अनुश्रीवास्तव , प्रभा पाल, जितेंद्र भदोरिया,मनीष रायकवार, राकेश अमरया,अभिषेक दिक्षित ,आबिदा खान, अमित चक्रवर्ती हैदर अली, निखिल पाठक, अनवर अली, अभिषेक कनौजिया आदि उपस्थित रहे!