मेट्रो में चोर सक्रिय, रहें सावधान 2 को भिजवाया जेल :खोसला

दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला का देखते ही देखते जैकेट की जेब से मोबाइल को निकाल लिया जिसके बाद पुलिस बुलाकर दोनों चोरों को तिहाड़ जेल भिजवाया रात तकरीबन 11:00 बजे खोसला प्यारेलाल भवन से कार्यक्रम से लौटते हुए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से ग्रीन पार्क जाने के लिए मेट्रो ली जोर बाग मेट्रो स्टेशन के आते ही दो अपराधी किस्म के देखने वाले मेट्रो में सफर कर रहे थे

देखते ही देखते जोर बाग आने से पहले जेब में से मोबाइल निकाल लिया जिसका तुरंत खोसला को पता लग गया वा उनको गुस्सा होने पर टेलीफोन उन्होंने मेट्रो के फर्श पर फेंक दिया वा मेट्रो में सफर कर रहे सभी यात्रियों ने खोसला का साथ दिया वह मेट्रो चालक को सूचित किया ऐम्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रुकवा कर मेट्रो स्टेशन ऑफिसर के हवाले किया उसके बाद आई एन ए मेट्रो थाने सेपुलिस ने आकर उनके ऊपर कार्रवाई की एफ आई आर दर्ज की गई एफ आई आर नंबर 0008/6/11/2022 है आपसे भी निवेदन है कि अगर ऐसी वारदात होती है

तो पुलिस का साथ दें एफ आई आर दर्ज करवाएं यह है इन चोरों के लिए सबक होगा मेट्रो पुलिस ने समय पर आकर उचित कार्रवाई की बाद दोनों चोरों को तिहाड़ जेल में भिजवा दिया गया मेरे दोनों फोन में से एक फोन को पुलिस केस प्रॉपर्टी बनाकर जमा कराना पड़ा जिसे कोर्ट से छुड़ाया जाएगा इसमें भी कानून में बदलाव होना चाहिए जिस किसी इंसान के पास अगर एक ही फोन है तो वह अपना गुजारा कैसा करेगा इसे तुरंत एसएचओ की मौजूदगी में छोड़ देना चाहिए इसी कारण से भुक्तभोगी पुलिस कार्रवाई में भी नहीं करवाते क्योंकि कोर्ट के काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं मेरा निवेदन है अधिकारियों से इसमें शीघ्र बदलावकिया जाएमेट्रो में सफर करने वाले सभी यात्रियों से निवेदन है कि अपने सामान का ध्यान रखें बा कोई अपराधिक किस्म का व्यक्ति दिखे तो उस से दूरी बनाए रखेंइस की सूचना मेट्रो अधिकारी को दें आए दिन मेट्रो में चोरियां बढ़ रही है चोरियां करने वालों में छोटे बच्चों को भी और महिलाओं को भी पूरा परीक्षण दिया हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *