दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने मोस्ट वॉन्टेड कुख्यात गैंगस्टर शाहरुख खान को गिफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। महज 28 साल के शाहरुख पर दिल्ली पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के डीसीपी मनीषी चंद्रा के मुताबिक, शाहरुख पर हत्या, हत्या की कोशिश, एक्सटॉर्शन जैसे तकरीबन 10 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस की कई टीमें काफी समय से शाहरुख की तलाश कर रही थीं, जबकि वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था।
डीसीपी ने बताया कि शाहरुख दिल्ली के अंबेडकर नगर का रहने वाला है और यह पहले अकेले ही वारदातों को अंजाम देता था। उसके बाद इसने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के साथ हाथ मिला लिया था और ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने लगा।
हाशिम बाबा गिरफ्तार होकर जब तिहाड़ जेल में गया तो जेल में उसने पहले से बंद कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी, लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिला लिया था। इसके बाद जेल में बंद गैंगस्टर्स की इस तिकड़ी के इशारे पर शाहरुख दिल्ली-एनसीआर में हत्या, रंगदारी की वारदातों को अंजाम देने लगा।
पुलिस ने शाहरुख के साथ तीन और बदमाशों यूसुफ, समीर उमर और सोहेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शाहरुख के पास से हथियार भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि शाहरुख जब नाबालिग था तभी उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। कोरोना महामारी के दौरान वह 2020 में जेल से पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन जब इसका करीबी गिरफ्तार हुआ तो ये पैरोल जंप करके फरार हो गया, लेकिन दिल्ली पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर लगातार दिल्ली में वारदातों को अंजाम दे रहा था। अब शाहरुख की गिरफ्तारी से पुलिस ने चैन की सांस ली है।