झांसी के खुशीपुरा में मोहर्रम पर अलाव,अखाड़ा, लंगर कमेटी द्वारा सदियों से चली आ रही परंपरा पर मोहर्रम की 9 तारीख की देर रात्रि तक विशाल अखाड़ा प्रदर्शन अलाव में हजारों अकीदतमनो ने अलम मुबारक की जियारत की एवं अलाव में सवारियों ने दुख तकलीफ पीड़ित जादू टोने तमाम बालाओं से निजात दिलाने के लिए दुआएं की.
जगह-जगह लंगर तकसीम किया गया.
हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने दीन और इस्लाम के लिए सच्चाई की ओर जाते हुए अपना ईमान अपने ईमान बचाने के लिए इस्लाम के लिए सर कटाना तो मंजूर किया पर जालिम यजीद के आगे सर नहीं झुकाया इसीलिए आज पूरी दुनिया के अंदर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में यह मोहर्रम का त्यौहार मनाते हैं और हिंदू मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक प्यार और मोहब्बत के साथ हक और सच के साथ चलने की अपील करता है.
इस्लाम एवं चौकी प्रभारी मंडी कौशल किशोर मिश्रा, पत्रकार आमिर खान, इमरान खान मोहम्मद कलाम कुरेशी मोहम्मद सैफ, यस ठाकुर,मनोज आर्या समाजसेवी छोटू कुरैशी रानी लक्ष्मीबाई ताजिया कमेटी अध्यक्ष अब्दुल रशीद महामंत्री समीम खान एडवोकेट पार्षद पुष्पेंद्र वर्मा फरमान एडवोकेट सद्दाम अली एडवोकेट शाहिद अली एडवोकेट कमेटी के अध्यक्ष इकबाल खान मकसूद खान जुगनू ट्रेलर ने सभी अतिथि गणों का
बेच व पगड़ी बांध कर सम्मान किया सभी ने कमेटी के कार्यों की सराहना की.
इस दौरान लतीफ बाबा,अरशद खान आरिफ खान अमीर खान जमील खान बाबा इमरान खान इमाम खान शाहिद खान रफीक खान जुबेर खान आदिल जफर बाहिद सफीक सादिक अरमान सोनू नूर मोहम्मद आदि रहे.