
झांसी मोहर्रम अलाव लंगर कमेटी खुशीपूरा मे बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षा लतीफ बाबा ने की मोहर्रम अलाव लंगर कमेटी के अध्यक्ष इकबाल खान ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया आगामी मोहर्रम की 7 और 9 तारीख को अलाव अखाड़ा लंगर वितरण किया जाएगा जगह जगह इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में लंगर सरवत बिस्कुट खाना गरीब लोग को कपड़े वितरण किए जाएंगे
7/9 तारीख को विशेष रुप से अखाड़े के खलीफा एवं अलाव कमेटी के लोगों का सम्मान किया जाएगा मोहर्रम की 10 तारीख को कर्बला सवारीया ठंडा होने के लिए जाएंगी बैठक में मसूर अहमद अरशद खान आरिफ खान आमिर खान इमरान खान इमाम खान शाहिद खान रफीक खान जुबेर खान आदिल जफर बाहिद सफीक सादिक अरमान सोनू नूर मोहम्मद आदि रहे