राज्यपाल की जमीन पर कब्जा करने को लेकर रंजिशन दिया था झूठा प्रार्थना पत्र
पीड़ित ने जिलाधिकारी से की निष्पक्ष जांच की मांग
झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले शरीफ अहमद ने आज जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया रंजिशन उनको झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की जा रही है प्रार्थना पत्र के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि कुछ दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता उमाशंकर यादव हरीश हसानी मुकेश अग्रवाल नीरज अग्रवाल आदि ने एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें आरोप लगाया था कि उन्होंने राज्यपाल की जमीन को कब्जा कर लिया है
जिसके बाद कई चैनलों पर इस खबर को चलाया भी गया था जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग की गई उमाशंकर यादव उनसे रंजिश रखता है और उसके मकान पर जो कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचकुइयां चौराहे पर है उस पर कब्जा किए हुए हैं और उनसे ₹1000000 की रंगदारी की मांग भी कर रहा है मांग पूरी ना होने पर उसने यह झूठा प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया शरीफ अहमद ने बताया उनकी जमीन राज्यपाल की जमीन से लगभग 150 फुट की दूरी पर है
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस पूरी घटनाक्रम की पूर्णतया निष्पक्ष जांच कर लेनी चाहिए अगर मैं दोषी पाया जाऊं तो मेरे खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा जिन लोगों ने मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है और मेरे खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र दिया है उन सब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए