रानीपुर बच्चा चोर गिरोह हुआ सक्रिय बच्चा चोरी करने की फ्रॉक में थी दंपत्ति एक बुजुर्ग महिला के साहस से पकड़ा गया बच्चा चोर रानीपुर चोरी होते होते
रानीपुर के मोहल्ला लारगंज में आज एक बच्चा चोरी होने से बचा जब बच्चा जयकुमार पिता गजेंद्र कुशवाहा मां संगीता देवी मोहल्ला लारगंज घर के बाहर खेल रहा था तभी बुजुर्ग बच्चा चोरनी ने बच्चे को खिलाया प्रसाद और अपने साथ ले गई महिला मोहल्ले से लगभग 2 किलोमीटर दूर पर जब बच्चा चोरनी बच्चे को लेकर खेतों से जा रही थी तभी मोहल्ले की एक महिला अपने खेत से वापस घर आ रही थी
तब उसने बच्चे को देखा और पहचान लिया और बोली बच्चा को कहां लेकर जा रही हो तब वह महिला कुछ नहीं बोली तो उस औरत को हुआ शक और उसने चोरनी को मारी लाठी और पकड़कर बच्चे के साथ ले आई बच्चे के घर जब औरत के सामान की तलाशी ली तो उसके बैग से लालची दाने चना नींबू सहित कई और सामान बरामद हुए काफी भीड़ इकट्ठा होने पर मोहल्ले के लोगों ने 112 नंबर पर शिकायत की और रानीपुर पुलिस चौकी में फोन किया तब चौकी इंचार्ज अजीत शर्मा अपने सभी सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला से पूछताछ की जब महिला ने कुछ बताने में असमर्थ दिखी तो उसको मऊरानीपुर थाना पहुंचा दिया गया है
वही मोहल्ला वासियों का कहना है कि चोरनी के साथ उसका गैंग है लेकिन पुलिस ने अपनी गाड़ी सभी जगह घुमाई लेकिन कहीं पर कोई नजर नहीं आया अब देखते हैं आगे क्या होता है रानीपुर से भागचंद्र आर्य की रिपोर्ट