नई दिल्ली,राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आते ही एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के बीच फैसला हो गया है इसके बाद देश को नया राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के रूप में मिल गया है वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई यानी आज खत्म हो रहा है। 23 जुलाई को उनके सम्मान में उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू संसद भवन स्थित सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया था लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी केंद्रीय मंत्री और सांसद इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रिटायरमेंट के बाद 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगा। इसके अलावा 60 हजार रुपये प्रतिमाह सेक्रेटेरियल स्टाफ और आफिस खर्च के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार की तरफ से दिए गए बंगले का किराया भी फ्री होगा।पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर कोविंद को दो लैंडलाइन, मोबाइल फोन,ब्रॉडबैंड और इंटरनेट कनेक्शन भी दिया जाएगा। इसके अलावा बिजली और पानी का बिल भी नहीं देना पड़ेगा। कोविंद को नया ड्राइवर और कार भी दी जाएगी।
स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से फ्री होंगी। ट्रेन और हवाई यात्रा मुफ्त होगी। पूर्व राष्ट्रपति के साथ एक अन्य स्टाफ को भी ये सुविधा मुफ्त दी जाएगी। पांच लोगों का पर्सनल स्टाफ होगा। इसके अलावा सभी सुविधाओं से युक्त मुफ्त गाड़ी दी जाएगी। दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी दी जाएगी। दो सचिव भी होंगे।ये तमाम सुभदाये पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी जाएगी अगर आपको हमारी ये खबर ठीक लगी तो चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए