झांसी। लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 बी 2 का चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह एमजेएफ लायन राजीव बब्बर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अध्यक्षता में तथा पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन विनोद खन्ना के मुख्य आतिथ्य में होटल श्रीनाथ पैलेस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लायन अमिताभ तिवारी वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायन अनिल अरोरा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स लायन प्रदीप अरोरा, राजकुमार अग्रवाल, श्यामजी निगम, वीरेश्वर शुक्ला, नवीन गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वेस्ट लायन ऑफ डिस्ट्रिक्ट एवार्ड लायन अनिल अरोरा लायन तरुण गांधी एवं लायन शरद अग्निहोत्री को दिया गया। वेस्ट रीजन चेयरमैन अवार्ड लायन वीना ऐरन एवं रवि कांत गुप्ता को तथा वेस्ट जोन चेयरमैन एवार्ड लायन प्रीति नेवालकर तथा ओम प्रकाश अग्रवाल को दिया गया।
सम्मान समारोह की श्रृंखला में मल्टीपल एवार्ड लायन तरुण गांधी, अनिल अरोरा, मिनी अरोरा गौरव बुधोलिया, उपासना बब्बर, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रीति नेवालकर, अशोक जौहरी, वीना ऐरन, सर्वेश दुबे, राजेश शुक्ला, सुभाष खन्ना, शरद अग्निहोत्री, एच एन शर्मा एवं अशोक बिलगैंया को दिया गया।
सम्मान समारोह में वेस्ट डिस्ट्रिक्ट एवार्ड लायन नवीन गुप्ता, आनन्द कुमार सक्सेना, जगदीश पचौरी, रविकांत गुप्ता, प्रदीप अरोरा, चित्रा सिंह, मोनिका अग्रवाल, आजम बेग, अब्दुल खालिद, माधुरी निगम, सुषमा श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, वसुधा प्रेमानी, जे के प्रेमानी, विनोद गंगवार, बलबीर गंगवार, नरेंद्र मुखरैया, शान्तुनी घोष एवं पंकज अग्रवाल को दिया गया।
पूरे वर्ष सभी क्षेत्रों में सर्वाधिक उत्कृष्ट सेवाकार्य करने पर लायंस क्लब कन्नौज एवं लायंस क्लब कानपुर अलंकृत को विशेष स्पेशल ट्राफी भेंट की गई।
लायन अमिताभ तिवारी के क्लब कानपुर इंडस्ट्रियल को वेस्ट क्लब एवार्ड दिया गया। सम्मान समारोह में लगभग 180 लायन पदाधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की श्रृंखला में म्यूजिकल नाइट का आयोजन भी किया गया। वाॅयलन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा गायक कलाकार उमेश कुमार, शैली त्रिपाठी, धर्मवीर, मुहम्मद अजहर के अतिरिक्त लायन अमित तिवारी द्वारा भी उत्कृष्ट गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन विनोद खन्ना द्वारा लायंस
क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राजीव बब्बर की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में 12 नए लायन्स क्लब जिनमें झांसी में 5, कानपुर में 4, ललितपुर में 2 एवं हरदोई में 1न्यू क्लब स्थापित किए गए जो सर्वाधिक सराहनीय कार्य है उक्त के अतिरिक्त लायंस क्लब इंटरनेशनल को 10000 डालर का दान भी दिया गया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन राजीव बब्बर ने अवगत कराया कि शीघ्र ही झांसी एवं हरदोई में नेत्र चिकित्सालय की स्थापना की जा रही है। उक्त के अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज झांसी में पऺ. विश्वनाथ शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मिथिला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से प्रतिदिन लगभग 250 मरीजो, तीमारदारों एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी लायन तरूण गांधी ने किया।