झांसी। लायन्स क्लब झांसी किंग्स, झांसी एवं आरपीएफ मित्र योजना समिति, झांसी के तत्वावधान में चार्टर अध्यक्ष लायन्स क्लब झांसी फोर्ट ला. प्रणय दीप सक्सेना की स्मृति में आरपीएफ कमाण्डेण्ट आफिस सभाकक्ष में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन नवीन गुप्ता की अध्यक्षता, रेलवे सुरक्षा बल के मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री आलोक कुमार के मुख्य आतिथ्य, , सहायक सुरक्षा आयुक्त झांसी श्री शरीफ मुहम्मद, लायन्स क्लब रीजन चेयरपर्सन लायन चित्रा सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आजादी के अमृत महोत्सव पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। लायन्स क्लब झांसी किंग्स के चार्टर अध्यक्ष लायन आनन्द कुमार सक्सेना द्वारा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री आलोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त झांसी श्री शरीफ मुहम्मद सहित ग्वालियर, ऊरई, बांदा, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, खजुराहो आदि के इन्स्पेक्टर्स अभिषेक यादव, अजय कुमार, हरिकेश मीणा, जितेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, मुकेश गुप्ता, नवल किशोर, प्रदीप राणा, प्रदीप यादव, राजेंद्र कुमार, राजीव राणा, रविन्द्र कौशिक, संजय आर्या, शिप्रा देवी, सूर्य प्रकाश सिंह, देव नारायण, विमलेश यादव, चमन सिंह तोमर, आनन्द कुमार, अमित यादव, अनिल दुबे एवं प्रहलाद सिंह परिहार सहित 40 सब इन्स्पेक्टर्स को आजादी के अमृत महोत्सव 2022 में उत्कृष्ट सेवा कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर लायन्स क्लब झांसी के अध्यक्ष लायन एच एन शर्मा, झांसी किंग्स लायन आनन्द कुमार सक्सेना, सचिव लायन अजय सक्सेना, आरपीएफ मित्र योजना समिति के सचिव सियाराम शरण चतुर्वेदी, आरपीएफ मित्र योजना समिति एवं लायन्स क्लब लायन्स मित्र अनिल कुमार मौर्य, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, प्रकाश मिश्रा, लायन अनिल सक्सेना, लतेश शर्मा, शाकिर खान, राशिद पठान, जुगल किशोर कुशवाहा, अक्षत सक्सेना, विनय ओमहरे आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी ने एवं लायन नवीन गुप्ता ने आभार ज्ञापित किया।