रिपोर्ट अंसार हुसैन
बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति जिला इकाई दतिया के तत्वाधान में खिरिया साहब दतिया में अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण रामखेलावन पटेल पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ग्रामीण विकास राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने किया l अतिथियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेल ने कहा कि जब तक यह धरती है तब तक सरदार पटेल का नाम रहेगा l झांसी जालौन ललितपुर की एमएलसी श्रीमती रामा आर पी निरंजन ने कहा कि सरदार पटेल के वंशज होने का हमें गर्व है बुंदेलखंड क्षेत्र में तहसील स्तर तक सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य निरंतर जारी है l माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा सरदार पटेल हम सब के आदर्श हैं सरदार पटेल त्यागमूर्ति थे l
अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद पटेल ने कहा देश सरदार वल्लभभाई पटेल को देश कभी नहीं भुला सकता l शिव शंकर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा समिति महापुरुषों की मूर्ति स्थापित करने और समाज उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है l कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर संतराम सरौनिया ने कहा हम पटेल समाज के रिणी है l मैं पटेल समाज के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा l सोनागिर झांसी चित्रकूट के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया l डॉ मान सिंह पटेल, डा अनूप कटियार, सनी पटेल ने सरदार पटेल गाथा गाकर लोगों में जोश भर दिया l
इस मौके पर गौरंग भाई पटेल, अरविंद देसाई गुजरात, डॉक्टर पी एल वर्मा ,महेंद्र पटेल, निरंजन, गोटीराम निरंजन, सुजान पटेल, राजेंद्र पटेल, सत्य प्रकाश पटेल, शुभम पटेल, राममिलन, विनोद, अरविंद, एडवोकेट लवलेश, राजेंद्र पटेल सट्टा, सेठ सुजान सिंह पटेल, रघुबीर पटेल, धनीराम पटेल पूर्व प्रधान, अशोक पटेल, मनोज पटेल, डॉ आर के निरंजन, विक्रम पटेल, राघवेंद्र पटेल, डॉक्टर सत्येंद्र सिंह कौरव ,शिव कुमार पटेल, डॉ हिमांशु सिंह, संदीप पटेल , बसंत पटेल वासुदेव पटेल, विजय पटेल, स्केंड्रा पटेल, उत्तम पटेल कमलेश पटेल प्रधान, चरण सिंह पटेल, मुकेश सचान, आदि लोग उपस्थित रहे l मंच संचालन हीरालाल पटेल एवं आभार दशरथ पटेल एवं अशोक पटेल ने व्यक्त किया l