असोला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में वन महोत्सव की शुरुआत लगाई गई एक लाख को पौधे
उपराज्यपाल विनोद कुमार सक्सेना दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना दिल्ली मुख्य सचिव नरेश कुमार भी पहुंचे
दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री के पोस्टर हटाने का लगाया आरोप जवाब में बीजेपी सांसद ने साधा निशाना
दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन PM मोदी का पोस्टर लगाने के आरोप, केजरीवाल सरकार vs LG की जंग और बढ़ी
दिल्ली की केजरीवाल सरकार और LG के बीच झगड़ा और बढ़ता दिख रहा है. केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में PM मोदी के पोस्टर जबरन लगाए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम से पहले PM मोदी को पोस्टर लगा दिए और कहा कि अगर ये फोटो हटाई तो कार्रवाई की जाएगी. बता दें, दिल्ली सरकार का ‘वन महोत्सव’ कार्यक्रम था, जिसमें CM केजरीवाल और LG दोनों को आना था.
वहीं इस पूरे मामले पर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूरी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी नहीं डरी जबकि केजरीवाल डर गए क्योंकि वह कई बार इस इलाके में आए लोगों से वादा करके गए थे इसलिए अगर वह आते तो लोग उनसे सवाल करते इसलिए वह या नहीं आए बीजेपी सरकार ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले ही भ्रष्टाचार में उनके एक मंत्री जेल में है और दूसरे के जाने की तैयारी है सिर्फ घोंसले वादे करते हैं जनता को झूठे वादे करते हैं असल में कोई काम नहीं करते जब खुद के दम में नहीं है फिर वह केंद्र सरकार पर निशाना साधते हैं असल में पोस्टर केजरीवाल जी का भी लग रहा है और उप राज्यपाल महोदय लग रहा है हमने कोई पोस्ट नहीं हटाया है
बाइट रमेश बिधूड़ी सांसद दक्षिणी दिल्ली बीजेपी
वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘हम झगड़ा नहीं चाहते, सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक बनाया गया. इसलिए सीएम और मैं दोनों नहीं जा रहे. दिल्ली सरकार के सरकारी आयोजन में शनिवार रात पुलिस भेजी गई. यह पुलिस PMO के निर्देश पर भेजी गई है. पुलिस ने स्टेज कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह पीएम मोदी की फ़ोटो वाला बैनर लगाया गया और कहा कि इसको हटाया तो कार्रवाई होगी.’