झांसी।विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन एवं विवेक निरंजन खेल एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में बुंदेलखंड कॉलेज में खेले जा रहे विवेक निरंजन टीचर्स प्रीमियर लीग सीजन 2 के चतुर्थ दिवस के मुख्य अतिथि ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप जैन आदित्य,पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार शुक्ला एडी बेसिक,मंसाराम जी पटेल डीडीआर ,डॉ बीके निरंजन प्रदेश अध्यक्षअंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षा संगठन एवं डॉ एस के राय प्राचार्य बुन्देलखण्ड कॉलेज,अनिल यादव पूर्व जिला संयोजक विद्यार्थी परिषद रहे।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि इस क्रिकेट लीग आयोजकगण शहर और देश के सुप्रसिद्ध खिलाड़ियों को जो कि देश की माटी के लिए समर्पित है ऐसे लोगों को बुलाकर खिलाड़ियों से परिचय कराकर उनके आमने सामने सामने खड़ा कर उनका उत्साहवर्धन करा रहे हैं यह अच्छी पहल है।
अशोक ध्यानचंद्र ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि इस ग्राउन्ड पर हमने हॉकी खेली उस समय यहाँ बजरी हुआ करती थी ,और यहाँ आकर हमारी याद ताजा हो गयी,यही खिलाड़ी जो बीकेडी ग्राउन्ड पर खेल रहे है आगे रणजी और इण्डिया टीम में भी पहुंचे येसी हमारी कामना है।
पहला मैच गुरसराय और बंगरा के मध्य हुआ। गुरसराँय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए, इसमें रवि कुमार ने 41 बॉल पर 70 रन और शीलेन्द्र यादव ने 36 बॉल में 42 रन बनाए,
लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगरा ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 161 रन बनाए जिसमेंअजय वर्मा 34 बॉल पर 44 रन हर्ष नायक ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 और विकास नायक ने 2 ओवर में दो 11 रन देकर 2विकेट लिए।
दूसरा मैच मोठ बनाम बड़ागांव के मध्य हुआ इसमें टॉस बड़ागांव ने जीतकर के पहले बल्लेबाजी का फैसला किया,जिन्होंने 10 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए,प्रभात ने 36और पुष्पेंद्र ने 24 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए मोठ ने 113 रन हीं बना पाए,देवेंद्र यादव 45 महेंद्र यादव ने 21रन बनाए। बडग़ांव की तरफ से रवि यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर के 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच प्रभात यादव रहे।बड़ागांव आसानी से विजयी लक्क्ष प्राप्त किया।
इस मैच के मैच अतिथि डॉ प्रताप सिंह पूर्व एडी स्वास्थ रहे।
निर्णायक की भूमिका पौरुष राजपूत और शिव तोमर ने की।
इस अवसर पर जे पी गौर ,पुष्पेंद्र करौलिया ,इं वीरेंद्र निरंजन,डॉ संतोष भार्गव,संजय मिश्रा,रवि टाकोरी,पुष्पेंद्र यादव,विकास नायक,कौशल निरंजन,डॉ देवेंद्र यादव, मनोज राय,मनोज यादव पवन पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विवेक निरंजन फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल एकेडमी के सचिव राजेश पटेल ने किया।