झांसी।विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन एवं विवेक निरंजन खेल एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में विवेक स्मृति महोत्सव के अंतर्गत आज तृतीय दिवस में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता राजकीय संग्रहालय झांसी में संपन्न हुई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन अध्यक्षता अशोक राय आसरा बिल्डर्स, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रताप सिंह पूर्व सीएमओ ललितपुर ,पीयूष रावत, गुलजारी लाल निरंजन रहे।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि छोटी-छोटी प्रतियोगिताएं बड़ी प्रतियोगिताओं का मार्ग प्रशस्त करती है य़े छोटे-छोटे प्रतिभागी बच्चे प्रतियोगिताओं से अपनी झिझक दूर कर बड़े मंच पर आसानी से पहुंचते हैं, यह फाउंडेशन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है।
अध्यक्षता करते हुए अशोक राय ने कहा की विवेक फाउंडेशन साल भर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चाहे वह खेल प्रतियोगिताएं हो चाहे वह अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हो छात्रों के बीच जाकर उनका प्रतिभा का निखार करता है।
निर्णायक मंडल में उषा सचान, दीपा यादव ,उषा सेन रही,
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बालाजी पब्लिक स्कूल, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, आदर्श इंटर कॉलेज ,रेवलेशन डांस एकेडमी, पंडित कृष्णचंद्र शर्मा इंटर कॉलेज, माउंट लिटेरा,महारानी लक्ष्मी बाई बालिका विद्या मंदिर, बर्ड्स हेरिटेज ,जय किड्स,प्रभु दयाल पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों का स्वागत राजेश पटेल अभिषेक यादव, सीमा ,डीएस बुंदेला, कंचन आदि ने किया।
रेबुलेशन डांस एकेडमी के अभिषेक कुशवाहा के नेतृत्व में एकेडमी के बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी गई ,
इस अवसर पर आदर्श इंटर कालेज उप प्रधानाचार्य हेमंत कुशवाहा,मोहनी सिंह ,राजेश निरंजन सूर्यकांत पलाया इं वीरेंद्र निरंजन आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विवेक फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं एकेडमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने आभार व्यक्त किया ।