कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-12.09.2022 को राजकीय इंटर काँलेज, ग्वालियर रोड, झाँसी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया
वृहद रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार।
। उक्त रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रमा निरंजन, एम.एल.सी, झाँसी/ललितपुर/जालौन द्वारा फीता काट कर किया गया उसके पश्चात उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन काउन्टरों एवं साक्षात्कार कक्षों का भ्रमण किया गया साथ ही उनके द्वारा बेरोजागर युवाओं को बाहरी कंपनियों में इंटरब्यू देने एवं रोजगार प्राप्त करने के अवसरों पर भी जोर दिया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के लगभग 49 नियोजकों द्वारा 1365 रिक्तियों के चयन की कार्यवाही की गई, जिसमें लगभग 4150 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बाहर से आई कई कंपनियों को झाँसी एवं अन्य जनपदों के बेरोजगार युवाओं ने साक्षात्कार दिया एवं नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
उक्त रोजगार मेले में अपर नगर आयुक्त श्री कमर अहमद, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री राजकुमार शाक्य, रोजगार सहायता अधिकारी श्रीमती हिमांशु यादव के साथ कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थिति रहे।