सघन एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी, अव्यवस्था फैलाने की मंशा रखने वालों के विरुद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही
शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगाये गये पुलिस बल का एसएसपी झाँसी द्वारा किया गया निरीक्षण
संबंधित को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
श्रावण मास के अंतिम (चतुर्थ) सोमवार को जनपद के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा, कांवड़ यात्रा, जुलूस एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना के निर्देशन में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उपरोक्त कार्यक्रमों को सकुशल एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
सघन एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों की तथा कांवड़ यात्रा वाले मार्गों की ड्रोन कैमरे से सतत निगरनी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी गण को अव्यवस्था फैलाने की मंशा रखने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत तैनात किये गये पुलिस बल का निरीक्षण कर संबंधित को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी के सतत पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिनके द्वारा जनपद में आयोजित समस्त कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक एवं सद्भावनापूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराया जा रहा है।