श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ामंदिर में चल रहे “ध्यानयोग पर्युषण जिनार्चना महोत्सव

 

झाँसी न्यूज़

“उत्तम सत्य वरत पालीजें,पर विश्वासघात न कीजै।
“साँचे-झूठें मानुष देखो,आपन पूत स्वपास न पेखों।।”
●उत्तम सत्य धर्म की पूजा अर्चना की गई
●श्रद्धालुओं ने चढ़ाया भगवान पुष्पदंत स्वामी को निर्वाण लाडू

●स्याद्वाद और अनेकांत जैनधर्म के प्राण हैं: विभाश्री माता
● भाषा व्यक्तित्व का परिचय कराती हैं: गुरुमां विभाश्री
● संबंध संबोधन पर आश्रित है :गणिनी आर्यिका

झाँसी: गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ामंदिर में चल रहे “ध्यानयोग पर्युषण जिनार्चना महोत्सव” में पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न विभाश्री माताजी ने अपनी अमृतमयी वाणी में धर्मसभा में उत्तम सत्य धर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि वाणी एक प्राणी को दूसरे प्राणी से जोड़ती हैं,भाषा समिति पूर्वक बोलना ही उत्तम सत्य धर्म हैं। हित-मित-प्रिय वचन बोलना ही भाषा समिति हैं और वस्तु का स्वभाव सत्य होता हैं।अगर सत्य बोलना है तो क्रोध का त्याग करना पड़ेगा,क्रोधी व्यक्ति मृतक के समान होता हैं।क्रोध के आवेश में बोला गया वाक्य अगर सत्य भी तो भी असत्य प्रतीत होता है,उत्तम सत्य के प्रथम सत्य क्रोध का त्याग करना हैं।दूसरा किसी भी प्रकार का लोभ हमें असत्य कथन करने को मजबूर करता है ।

जो सच्चा जीवन जीते हैं वही सत्य को झेल पातें हैं।स्याद्वाद और अनेकांत जैन दर्शन के प्राण हैं,अनुभीची भाषण का प्रयोग कीजिये,अगर जीवन मे शांति चाहते हो तो जो प्रिय न हो ऐसा सत्य भी मत बोलो।और अगर आपके असत्य कथन से किसी निर्दोष जीव का भला हो रहा है तो वह असत्य कथन भी उत्तम हैं।उन्होंने आगे कहा कि संबोधन अगर अच्छा होगा तो संबंध अपने आप अच्छे हो जाएंगे।व्यक्ति की भाषा उसके पद व व्यक्तित्व का परिचय करा देती हैं।
इसके पूर्व पूज्य गुरुमां विभाश्री माताजी के मुखारविंद से सुख,शांति,सम्रद्धि हेतू सहस्रनाम मंत्रों के द्वारा श्रीजी का अभिषेक सम्पन्न हुआ।

 

शांतिधारा करने का अवसर दिनेश जैन डीके,राजीव शिवाजी,अलंकार जैन,सौरभ जैन,सिंघई महेंद्र जैन,संजय सिंघई, डॉ राजीव जैन,नवीन बाबू जैन को प्राप्त हुआ। गुरुमां के चरणों का पाद-प्रक्षालन करने सौभाग्य श्रीमति मनोरमा जैन,सुकमाल जैन,निकिता जैन,सुरभि जैन एवं उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन पत्रकार को प्राप्त हुआ।
पंडित स्वतंत्र भैयाजी टीकमगढ़ द्वारा मंत्रोच्चारपूर्वक पूजन में अर्घ समर्पित एवं श्रीमति सोनी जैन सिरसागंज ने भक्ति भजन प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर पंचायत शिरोमणि संरक्षक एड.प्रकाशचन्द जैन,अध्यक्ष अजित जैन,चातुर्मास संयोजक राजीव जैन ‘सिर्स’, समाजसेवी रमेशचंद्र अछरौनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष जैन,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,महामंत्री कमल जैन,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, ऑडिटर राजकुमार भण्डारी,मंत्री सुनील जैनको,संजय सिंघई,खुशाल जैन,मनोनीत सदस्य विजय जैन पंचकुइयां,विकास जैन चिरगांव, आलोक जैन विश्वपरिवार,विनय जैन आस्था सूट,अनूप जैन पत्रकार,मयंक जैन लाला, अविनाश मड़वैया,अनूप जैन सनी,अमन जैन गुदरी,मनीषा सिंघई, रजनी जैनको,बबली जैन,पिंकी जैन आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’ एवं आभार मनोनीत सदस्य गौरव जैन नीम ने व्यक्त किया।

सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि संध्याकाल के समय धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रंखला में बीती रात श्री श्रमण चरण सेवक संघ झाँसी के तत्वावधान में आत्मार्थी ऑफ द ईयर का सफल आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दि. जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष अजित जैन,राजकुमार भण्डारी, बासु जैन पत्रकार ने दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।प्रवीण जैन पत्रकार,सिंघई संजय जैन एवं पंडित स्वतंत्र भैया ने आयोजन में निर्णायक की भूमिका निभाते हुए 15 प्रतिभागियों में से विजेता और उपविजेता का चुनाव किया। श्रीमती सीमा नायक को प्रथम स्थान एवं पूजा जैन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।इस अवसर पर आयोजक मण्डल से सौरभ जैन गीतकार,यश जैन,दिव्यांश जैन,दीपांक जैन,सौरभ राज ,सीमित जैन,शुभम जैन,रवि जैन,आग्रह जैन,शुभम जैन छोटू,अंकुर जैन आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *