संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ.संदीप सरावगी
ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में दिव्यांग मो.उमर का चयन होने पर किया सम्मान।
वीरों की वीर भूमि बुंदेलखंड महारानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि झांसी में अनेक ऋषि-मुनियों से लेकर वीरों ने जन्म लिया इतिहासकारों ने इतिहास लिख कर वह कार्य किया जो आज इतिहास के पन्नों में अलंकित है दद्दा ध्यानचंद से प्रेरणा लेकर हॉकी क्रिकेट जैसे अनेक खेलों में झांसी के प्रतिभागियों ने अपना नाम तो किया ही बुंदेलखंड और झांसी का नाम भी गर्व से ऊंचा किया ऐसा ही एक चर्चित चेहरा झांसी के दिव्यांग मो. उमर ने झांसी का मान बढ़ाया। झांसी के सीपी मिशन कंपाउंड निवासी उमर का चयन दिल्ली में होने जा रही दिव्यांग व्हीलचेयर प्रतियोगिता के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में चयनित हुए। यह प्रतियोगिता 21 जून से 25 जून तक खेली जाएगी इस मौके पर झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी ने मो. उमर को माला पहना कर सम्मानित किया इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के सुशांत गुप्ता,बसंत गुप्ता,राकेश अहिरवार,
राजू सेन,संदीप नामदेव,मो.शहजाद,
अजय आरंभ, महेंद्र रैकवार, महेंद्र भदौरिया,संदीप नामदेव आदि सदस्य मौजूद रहे।