आज दिनांक 12-08-2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा नगर नियंत्रण कक्ष से समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा लगाये गये पब्लिक एड्रस सिस्टम के माध्यम से आमजन को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत की एकता अखण्डता को विगत 75 वर्ष से अक्षुण्ण रखने, नागरिको के अधिकारो को संरक्षित करने तथा एक बेहतर एवं सुरक्षित जनजीवन की संकल्पना को साकार करने में उ0प्र0 पुलिस नें निरंतर नये आदर्श गढ़े हैं। संगठित अपराध , आतंकवाद तथा नागरिको विशेषकर महिला सुरक्षा के मोर्चे पर उ0प्र0 पुलिस ने विगत वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है।
विगत अनेक वर्षो में प्रदेश व जनपद में कोई भी साम्प्रदायिक घटना घटित नही हुई। जनपद में विभिन्न प्रकार के 72 माफियाओं एवं गुण्डा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी तथा वर्ष 2022 में गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत 33 प्रकरणों में 35 अपराधियो द्वारा अपराध जगत से अर्जित की गयी 1,21,16,46,470/- रू0 (एक अरब इक्कीस करोड़ सोलह लाख छयालीस हजार चारसौ सत्तर) की सम्पत्तियां जब्त की गयी। जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में संदिग्ध अपराधियो अराजक तत्वो पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु मिशन शक्ति के अन्तर्गत 156 महिला बीट, 401 पिकं बूथ, 115 पिंक बॉक्स, करीब 25 बजार पिंक कार्ड एवं पिंक मोबाइल नंम्बर जारी किये गये। प्रत्येक थाने पर महिला आगंतुक हेतु शौचालय बनावाये गये तथा आगंतुको के लिए स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था की गयी। इसके अतिरिक्त फुट पेट्रोलिंग तथा एंटी रोमियो स्कवॉड के द्वारा प्रतिदिन कार्यवाहियां की जा रही है।
एटीएस तथा एसटीएफ की विशेष टीमो के सहयोग से जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 19-07-2022 को थाना क्षेत्र बबीना में गरिफ्तार शुदा तीन अपराधियो के कब्जे से 2327.150 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा एवं दिनांक 01-08-2022 को थाना क्षेत्र सीपरी बाजार में गिरफ्तारशुदा चार अपराधियो के कब्जे से 440 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद किया गया। जनपद में समस्त धार्मिक त्यौहार, मेले, यथा-दशहरा, दीपवाली, होली, ईद, मोहर्रम, श्रावण/कावड़ मेला आदि एवं अन्य जनपद स्तरीय आयोजन हेतु विभिन्न समुदायो के धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित कर अभूतपूर्व पुलिस सुरक्षा प्रबंधन के फलस्वरूप सकुशल सम्पादित कराये गये। विगत वर्षो में विभिन प्रकार के चुनावो को बिना किसी हिंसा के सकुशल सम्पन्न कराया गया है। आमजन से संवाद को और सुगम बनाते हुए लाखो संभ्रांत नागरिको को पुलिस के साथ जोड़ा गया है। नवीन तकनीको के प्रयोग से जनपद के प्रत्येक ग्राम, मोहल्ले, वार्ड तक की पुलिस निगरानी का प्रयास किया जा रहा है।
विगत वर्ष में कोवड 19 के रूप में आये वैश्विक संकट में जनपद झांसी पुलिस ने मानवीय दृष्टीकोण का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आम नागरिको के जीवन रक्षक के रूप में मास्क, सैनेटाइजर, गलब्स एवं जरूरतमंदो को थानावार राशन वितरण का भी काम किया है। अपराधियों के विरूद्ध अद्भुत शौर्य तथा कोविड 19 संकट में अविस्मरणीय मानवीय मूल्यों का प्रदर्शन करते हुए उ0प्र0 पुलिस के सैकड़ो अधिकारी कर्मचारी शहीद हुये हैं, जिसके लिये सम्पूर्ण राष्ट्र उनका ऋणि रहेगा।
आजादी के इस अमृत महोत्सव में उ0प्र0 पुलिस अपने सभी शहीदो को स्मरण करते हये नागरिको की सुरक्षा के लिये प्रतिक्षण समर्पित रहने का संकल्प लेती हैं।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा लगाये गये पीए सिस्टम के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा किये गये सराहनीय/उल्लेखनीय कार्य एवं विभिन्न उपलब्धियो को पीएस सिस्टम के माध्यम से आमजन को सम्बोधित किया गया।