रक्तदान करना महादान माना गया है,क्योंकि जब आप रक्त का दान करते हैं तो सिर्फ अपना रक्त नहीं देते बल्कि एक या एक से अधिक लोगों को जीवनदान भी देते हैं। लेकिन कई लोग अभी भी रक्तदान करने से घबराते हैं। रक्तदान करना सिर्फ जनहित के लिए नहीं बल्कि मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है। यह कहना है सर्वार्थ सेवा मिशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. बसंत गोयल का। शनिवार को शाहदरा के दुर्गापुरी चौक के पास गोयल मेडिकोज परिसर में आयोजित रक्त महोत्सव में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए डॉ. बसंत गोयल ने ये बातें कहीं। अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस रक्त महोत्सव में डॉ. गोयल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हम मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और विश्व में सबसे ज्यादा रक्त यूनिट दान करने का हमारे पास विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में रक्तदान करने वाले लोगों का फ्री हेल्थ चेकअप किया जा रहा है और उन्हें शुगर मापने की मशीन भी मुफ्त में दी जा रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा और कोई कार्य नहीं होता है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसके लिए मैं सर्वार्थ सेवा मिशन फाउंडेशन को बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि आप आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे। वहीं, इस अवसर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अमित वर्मा के अलावा फिल्म अभिनेता अरबाज खान, रजा मुराद, भाभी जी घर पर हैं जैसे सीरियल में भूमिका निभाने वाले टेलीविजन कलाकार सैयद सलीम जैदी, समाजसेवी पंकज रॉय, राजेश कुकरेती के अलाव कई राजनेता व अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में मिशन सर्वार्थ सेवा फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन कुलदीप सिंह, प्रधान संदीप गर्ग, कोषाध्यक्ष नीरज मित्तल, सहकोषाध्यक्ष पंकज शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गर्ग, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सचिव अमित गर्ग, सचिव मनीष अग्रवाल, प्रचार एवं मीडिया प्रभारी अतुल मुदगल, सचिव अवनीश गोयल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन के दौरान डॉ. बसंत गोयल ने बताया कि रक्तदान यदि मनुष्य करता है तो उसकी बॉडी सिर्फ 24 घंटे में ब्लड की रिकवरी कर लेती है। साथ ही रक्तदान करने बाद जो ब्लड बॉडी में बनता है वह एक दम नया होता है। यानि जो ब्लड आपने दान दिया है, वह उससे 20 फीसदी तक ज्यादा अच्छा माना जाता है। इसलिए किसी को भी रक्तदान करने से नहीं घबराना चाहिए।
24 घंटे में बना चुके हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड
मिशन सर्वार्थ सेवा फाउंडेशन 24 घंटे में सबसे अधिक रक्तदान करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बना चुका है। इस साल के शिविर का उद्देश्य इन उपलब्धियों को पार करना है। साथ ही 5000+ रक्तदाताओं की अपेक्षा है, जो एक ऐतिहासिक पल होगा। डॉ. बसंत बताते हैं कि रक्तदान जीवन को बचाता है और हमारी दूसरों के प्रति दया को भी दर्शाता है। इसलिए प्रत्येक रक्तदान किसी के जीवन में महत्वपूर्ण अंतर ला सकता है। उनके साथ कोई भी रक्तदाता जुडक़र धर्मलाभ के साथ किसी को नया जीवन दे सकता है