दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया. केजरीवाल ने कहा, हम जेल और फांसी से नहीं डरते. केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार और देशभक्त आदमी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया. केजरीवाल ने कहा, हम जेल और फांसी से नहीं डरते. केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार और देशभक्त आदमी है.
केजरीवाल ने कहा, हमने तीन चार महीने पहले ही बता दिया था कि ये लोग मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं. हमें इनके लोगों ने ही बताया था कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा, जब हमने इनके लोगों से पूछा कि किस केस में गिरफ्तार किया जाएगा. तो इनके लोगों ने कहा कि कोई केस नहीं है. खोजा जा रहा है.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की चर्चित शराब नीति की सीबीआई जांच होगी. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. यह सिफारिश एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद की गई है. खास बात ये है कि इस रिपोर्ट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, सिसोदिया पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा, जब हमारी सरकार बनी थी, तब दिल्ली में स्कूलों के हालात बहुत खराब थे. लेकिन सिसोदिया ने दिन रात काम किया और आज दिल्ली के स्कूलों को इतना बेहतर बना दिया कि आज अमीर और गरीब बच्चे सब एक स्कूल में पढ़ रहे हैं. मनीष सिसोदिया 6 बजे घर से बाहर निकल जाते हैं, वे अलग अलग स्कूलों में जाकर निरीक्षण करते हैं. ऐसा कौन सा भ्रष्टाचारी होगा, जो ऐसे दिन रात काम कर रहा है.
केजरीवाल ने कहा, जेल से हमें डर नहीं लगता, तुम लोग सावरकर की औलाद हो, सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. हम भगत सिंह को आदर्श मानते हैं, हमें जेल और फांसी से डर नहीं लगता. हम कई बार जेल हो आए. आप हमारे पीछे क्यों पड़े हैं. हमारे कई विधायकों को जेल में डाला गया. लेकिन सबी विधायक जेल से छूट कर बाहर आ गए . कोर्ट ने इनके खिलाफ बुरे बुरे आदेश पारित किए. पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया अब मनीष सिसोदिया के पीछे पड़े हैं.
केजरीवाल ने कहा, हम कट्टर ईमानदार हैं. पूरे देश को भरोसा है कि ये लड़के ईमानदार हैं. ये लोग झूठे केस में फंसाकर लोगों को बताना चाहते हैं कि ये लोग भी हमारे जैसे हैं. लेकिन जनता यकीन नहीं कर रही. तुम चाहें जितना कीचड़ फेंक दो कुछ नहीं होगा,. भगवान हमारे साथ है.
दिल्ली के सीएम ने कहा, जब से पंजाब में सरकार बनी है, देश का हर आदमी चाहता है कि हमारे बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले. फ्री बिजली पानी मिले. हर व्यक्ति चाहता है कि हमें भ्रष्टाचार मुक्त देश मिले. ऐसे में लोगों की उम्मीद आम आदमी पार्टी बन रही है. ऐसे में इन लोगों को दिक्कत हो रही है. ये लोग दिल्ली में कामों को रोकना चाहते हैं.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल ने पहले जितेंद्र तोमर को कट्टर ईमानदार कहा, फिर सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार कहा. उन्होंने कहा, अब नए कट्टर ईमानदार का स्कूल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहा हूं. पूनावाला ने दावा किया दिल्ली में कोई नया स्कूल नहीं बनाया गया. 800 स्कूलों में कोई प्रिंसिपल नहीं है.