आजादी के में अमृत महोत्सव के अवसर पर सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के में बॉडी शो, स्लो साइकिल रेस और बॉक्सिंग के मैचों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल बच्चो में सदभाव और एकता की अनुभूति करने का सही माध्यम होता है
विशेष अतिथि सीनियर डी ओ एम शशिकांत त्रिपाठी रहे। बॉडी शो प्रतियोगिता में दीपक चौरसिया ने प्रथम स्थान सागर पतार ने द्वितीय सागर शाक्य तृतीय और रमाकांत को सांत्वना पुरस्कार के रूप में चुना गया। स्लो साइकिल रेस मैं हितेश यादव पहले अनुष्का यादव दूसरे व विशाल बघेल तीसरे स्थान पर रहे जबकि मेघा ठाकुर व इमरान को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया और बॉक्सिंग में आदित्य ने लक्ष्य को ईशान ने विशाल को आशुतोष ने कुश को हराया वही महिला बॉक्सिंग में अंजलि ने मेघा ठाकुर को पराजित किया। इस अवसर पर सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव मुकेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सईद खान बृजेन्द्र यादव स्वर्ण सिंह अनिरुद्ध यादव गौरव,नीरज वर्मा शत्रुघ्न सिंह जितेंद्र रायकवार अभिषेक रायकवार,गिरीश संज्ञा देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।