एनडीए छोड़कर महागठबंधन के सहारे नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गये हैं. एनडीए का साथ छोड़ते ही महागठबंधन से जुड़े दलों में जहां खुशी है, वहीं भाजपा के नेता और मंत्री नीतीश कुमार पर लगातार नये-नये आरोप लगा रहे हैं.
भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एनडीए से अलग होने पर नीतीश कुमार गंभीर आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनना चाहते थे और उनके पार्टी के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी के बड़े नेताओं से संपर्क भी किया था. भाजपा के लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं था. पार्टी की ओर से ऑफर नहीं मिलने के बाद से नीतीश कुमार ने गठबंधन से अलग होने के रोड मैप तैयार कर लिया था