कुवैत- भारत की राजधानी दिल्ली में बहुत ही दर्दनाक घटना को परिणाम दिया गया है. दिल दहला देने वाले नृशंस हत्याकांड में मुंबई की रहने वाली श्रद्धा मदान को उसके प्रेमी आफ़ताब अमीन पूनावाला ने 35 टुकड़ों में काटकर अलग अलग जगह फेंका. आपको बता दें कि दोनों सोशल मीडिया Dating App (डेटिंग ऐप) के माध्यम से मिले थे और दोस्ती के बाद प्रेम करने लगे. लड़की के घरवालों ने जब श्रद्धा को आफ़ताब से दूर रहने के लिए कहा, तो श्रद्धा अपने माता-पिता का घर छोड़कर दिल्ली के महरौली में आफ़ताब के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी.
जब श्रद्धा ने प्रेमी आफ़ताब से शादी करने का दबाव बनाया तो आफ़ताब ने बेरहमी से उसकी हत्या की और शव के 35 टुकड़े कर के महरौली के जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिया. पूरे 6 महीने बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल कर आरोपी को कानून की गिरफ़्त में लिया. मैं, डॉ. सुमंत मिश्रा (बाल दन्त चिकित्सक, कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय), आज के युवाओं से अपील करता हूँ कि सोशल मीडिया पर मिलने वाला हर एक व्यक्ति अच्छा नहीं होता है.
उसकी व्यक्तिगत जानकारी महत्वपूर्ण होती है. समाज में हो रहे ऐसे घिनौने अपराध के लिए सभी माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों को जागरूक करना आवश्यक है. मैं ऐसे जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करता हूँ एवं भारत सरकार से अपील करता हूँ कि ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कड़े कानून व्यवस्था के साथ शीघ्र न्याय व्यवस्था करें, जिससे दूसरा व्यक्ति अपराध करने से पहले सीख ले सके.