“स्कूल लाईफ” थीम पर रानी लक्ष्मी बाई जूनियर हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन

 

महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवेे, झांसी द्वारा संचालित रानी लक्ष्मी बाई जूनियर हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन “स्कूल लाईफ” थीम पर रेलवे ऑफिसर कॉलोनी स्थित विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आशुतोष तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेनू गौतम अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, झाँसी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा पहले गणेश वन्दना प्रस्तुत की तथा इस दौरान स्कूल के छात्रों ने स्कूल जीवन पर आधारित कब्बाली पेश की। जिसका उपस्थित सभी लोगों ने आनन्द लिया साथ ही बेटी बचाओं पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में वर्ष में आयोजित की गई प्रतियोगिताओ में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सी.डब्ल्यू.एम./सी.एम.एल.आर. श्री दीपक निगम, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर/कंसट्रक्सन श्री सन्तोष शुक्ला, डॉ0 सुमित, संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती गुजंन निगम, श्रीमती अनीता मौर्या, सचिव श्री मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा श्रीमती गौरी यादव, स्कूल इंचार्ज श्रीमती सुमन शर्मा, एवं डॉ0 शशि नाथ , श्रीमती सारिका तिवारी श्रीमती अर्चना, श्रीमती मीनू, श्रीमती माधुरी सिंह श्रीमती मधुलिका एवं अन्य रेलवे अधिकारी गण उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्षा श्रीमती रेनू गौतम ने बच्चों के प्रस्तुति की जमकर तारीफ की तथा अपनी स्पीच में अनुरोध किया कि अभिवावक को उनके उज्जवल भविष्य के लिये विद्यालय अवश्य भेजे।
कार्यक्रम में उपस्थित रेलवे अधिकारियों तथा संगठन की पदाधिकारियों का स्वागत स्कूल इंचार्ज श्रीमती सुमन शर्मा द्वारा तथा संचालन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि सेन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *