नेशनल पैंथर्स पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने बताया कि आज इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में प्रो भीम सिंह जी के 50 वर्ष पुराने मित्र माननीय श्री सुभाष गोयल जी द्वारा भीम सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा जी सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता बीएस बीलोरिया जी दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष संजय सचदेव और पी सी मेहता जिसमें प्रोफेसर भीम सिंह जी के मिशन को समझने वाले प्रेमियों ने श्रद्धांजलि दी
भारत में फिलीस्तीनी राजदूत अदनान मोहम्मद जाबेर अबुलहैजा पुरी के शंकराचार्य जी वा डॉक्टर करण सिंह जी ,जनरल वीके सिंह, जी फारूक अब्दुल्ला जी ,वेणु गोपाल जी ने वीडियो के माध्यम से शोक संदेश भेजा और सभी का कहने का एक ही मकसद था की प्रो भीम सिंह नेअपनी पूरी जिंदगी जनता के लिए लड़ाई लड़ीऔर शांति का पैगाम पूरे विश्व में दिया माननीय विजय जोली जी ने कहा भीम सिंह से बड़ा पुराना रिश्ता है वह कहते थे कि आप व्यक्ति तो ठीक है मगर पार्टी का चयन गलत कर रखा है
उन्होंने कहा जैसा विधि में लिखा है वैसा ही होगा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन केअध्यक्षश्री विकास जी, सचिव राहुल, जी सह सचिव रोहित पांडे, जी अपनी पूरी टीम के साथ और कैशियर योगेंद्र जी वा भूतपूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के सुपुत्र माननीय सुनील शास्त्री जी ने भी प्रो भीम सिंह जी के साथ बिताए समय को जनता के सामने रखा वह सुप्रीम कोर्ट से सैकड़ों अधिवक्ता ने आकर श्रद्धांजलि दी सभी ने प्रो भीम सिंह जी की धर्मपत्नी अधिवक्ता जयमाला जी को कहा कि हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं कहीं भी हमारी जरूरत हो हम हाजिर हैं उनके पुराने मित्र माननीय के के मल्होत्रा ,बाबा रामदेव तोमर ,सुमित चौहान ,प्रमोद गुप्ता, सरदार हरचरण सिंह जोश, यूनुस सिद्धकी भीम सिंह जी की भांजी सुदेश डोगरा, जय माला जी की बहन रानी शर्माऔर सरोज शर्मा , हैदराबाद से आए अधिवक्ता कृष्णा जी लुधियाना से आए ओंकार सिंह नरूला, जयपुर से आई श्रीमती शकुंतला जी ,उत्तर प्रदेश से सविता शर्मा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा की ने भी दुख भरीआवाज में श्रद्धांजलि दी,
योगाचार्य स्वामी अमित जी ने गायत्री मंत्र पढ़कर श्रद्धांजलि जी राजीव जोली खोसला में बताया कि सिंह ने एक ही बात कही कि आप जिससे भी मिलते हो उससे कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है और अब पूरी जिंदगी सीखते रहो वा प्रोभीम सिंह जी का मिशन समता, समानता, एकता, शांति और उन्नति का पैगाम कश्मीर से कन्याकुमारी तक देते रहो भीम सिंह जी की सोच जिस स्कूल में राजा का बच्चा पड़े उसी स्कूल में रंक का बच्चा भी पढ़ना चाहिए न्याय अधिकार की जंग आओ मिलकर लड़े आप और हम स्वर्ण सिंह यादव मजदूर नेता भी श्रद्धांजलि देते हुए अपना वक्तव्य दिया सुभाष गोयल जी ने बताया की प्रोफेसर भी किसी को भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के और मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी जी के यहां से भी कई दफा बुलावा आया मगर वह अपने मिशन पर खड़े रहे उनको तेल के मामले में करोड़ों रुपए की ऑफर आई मगर लेने के लिए मना कर दिया जिसका लाभ सोनिया गांधी जी ने उठाया यह प्रमोद गुप्ता जी ने बताई सभी वक्ताओं ने प्रोफेसर भीम सिंह जी कोनम आंखों से श्रद्धांजलि दी और एक ही बात कही प्रो सिंह जैसा नेता होना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि उन्होंने कभी भीअपने सिद्धांतों के प्रति किसी से समझौता नहीं किया
पार्टी कार्यालय सचिव सहदेव जी वा घनश्याम और आलम जी ए जे राजन , दिलदार हुसैन बैग, अफजल खान, हितेश शर्मा रोशनी जी राजू जी विनायक सोडीसाहिल खान भी सभा में मौजूद थे सभा इस प्रकार चल रही थी कि समापन होने का नाम ही नहीं ले रही थी सभी ने बुलंद आवाज में प्रो भीम सिंह अमर रहे ,अमर रहे, अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा नीम सिंह का नाम रहेगा.