अखिल भारतीय विराट विमान सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे डॉ संदीप सरावगी


38 वां अखिल भारतीय विराट विमान सम्मेलन का भव्य आयोजन श्री गहोई वैश्य नवयुवक सेवा मंडल द्वारा मऊरानीपुर मे आयोजित किया गया। जिसमें झांसी से वरिष्ठ समाजसेवी का गहोई समाज बंगरा के श्री राम गुप्ता,हरिशंकर गुप्ता
,दयाराम गुप्ता,महिंद्र चऊदा,उमेश सेठ, नीरज गुप्ता ,क्रांति प्रकाश गुप्ता, राम बिहारी गुप्ता, धर्मेश सोनी,दिनेश सोनी कटेरा ,रानू सेठ ,मयंक चऊदा, कुंज बिहारी गुप्ता, संतोष कनकने, सत्यप्रकाश चऊदा, रामेश्वर चऊदा, शिव नारायण गुप्ता,अभिषेक चऊदा, सौरभ चऊदा,मनोज ओझा,प्रदीप सिंह ने भव्य स्वागत किया।

और मऊरानीपुर में आयोजित अखिल भारतीय विराट विमान सम्मेलन में सम्मिलित हुए।राम जानकी मंदिर प्रांगण नुनाई बाजार मऊरानीपुर मैं विराट विमान सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मऊरानीपुर विधायिका डॉ रश्मि आर्या,विशिष्ट अतिथि अपर आयुक्त सर्वेश दीक्षित, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा,विशिष्ट अतिथि डॉ,संदीप सरावगी कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपालदास दमेले,झांसी गहोई समाज के पंच सीताराम बिलैया, विधायक प्रतिनिधि दीपक कठेल ने सर्वप्रथम प्रथम पूजनीय गणपति गजानन के समक्ष पूजा अर्चना कर विधिवत कार्यक्रम का भव्य आयोजन का शुभारंभ किया।

जिसमें मऊरानीपुर क्षेत्र के नन्ही नन्ही बच्चियों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति की वही क्षेत्र के होनहार बच्चों को जिन्होंने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया उनको अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। तदोपरांत वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मऊरानीपुर क्षेत्र की विधायिका बहन डॉ.रश्मि आर्या के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हुआ और आप अपने क्षेत्र के विकास में और आवाम के साथ हर सुख दुख में हमेशा तत्पर रहती हैं। सरल स्वभाव इनकी लोकप्रियता यह साबित करती है कि दूसरी बार क्षेत्र की बागडोर जनता जनार्दन ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया।

और मैं उनकी तरफ से आश्वासन देता हूं कि जब भी उनकी जरूरत पड़े हर काम में आपके साथ हमेशा खड़ी रहेंगी।और मैं गहोई पुत्र डॉ.संदीप सरावगी वचन देता हूं जहां भी मेरी जरूरत पड़े मैं समाज के साथ और अपने क्षेत्र के विकास में निस्वार्थ भाव से सभी वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वचन देता हूं। इस मौके पर अतिथियों का भव्य स्वागत व सम्मान श्री गहोई वैश्य नवयुवक सेवा मंडल के अध्यक्ष विशाल मोर, महामंत्री उत्कर्ष सरावगी,कोषाध्यक्ष अमन पहारिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी चऊदा,उप महामंत्री अंशुल कनकने, उप कोषाध्यक्ष योगेश दमेले,हनी विचपुरिया,उपाध्यक्ष वासुदेव रखौल्या, रचित कनकने,नीलाभ कृष्ण कठिल, आय-व्यय निरीक्षक यश खरया, संयुक्त मंत्री शिवम चऊदा,हार्दिक बिलैया, संगठन मंत्री विजय मोर,चिन्मय मोदी, मीडिया प्रभारी अनिल डेंगरे आदि संस्था के पदाधिकारी एवं जन समुदाय उपस्थित रहा झांसी से संघर्ष सेवा समिति के मनोज रेजा,विजय पहारिया, प्रदीप गुप्ता रानीपुर,राजू सेन,सुशांत गेड़ा,राकेश अहिरवार सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *