अणुव्रत समिति दिल्ली ट्रस्ट द्वारा प्रेस वार्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्र विहारी, तपो मूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन कृष्णा नगर में आयोजित की गई।
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्भोषित , अणुविभा द्वारा निर्देशित उद्बबोधन सप्ताह की उपलक्ष्य में अणुव्रत समिति दिल्ली ट्रस्ट द्वारा प्रेस वार्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्र विहारी, तपो मूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन कृष्णा नगर में आयोजित की गई। जिसमें लगभग 15-20 राष्ट्रीय व दिल्ली स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया ने भाग लिया । मुनि श्री अणुव्रत गीत के माध्यम से अणुव्रत पर प्रकाश डालते हुए बताया किस तरह हम छोटे छोटे संकलपो से हम अपने भीतर झांक कर ख़ुद को बदल सकते है, किस तरह राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बन सकते है। उद्बबोधन सप्ताह कि करणीय कार्यों की जानकारी मीडिया को दी । प्रेस वार्ता में उपस्थित मीडिया कर्मियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री मनोज बरमेचा ने किया । उन्होंने सप्ताह भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी । निवर्तमान अध्यक्ष श्री शांति लाल पटावरी ने 2 अक्तूबर अहिंसा दिवस व 7 अक्तूबर जीवन विज्ञान दिवस के बारे में जानकारी दी। , मीडिया व कार्यक्रम संयोजक डा.कमल कुमार जैन (सेठिया )ने अणुव्रत की महता पर प्रकाश डाला,। अणुव्रत महा समिति के पूर्व महा मंत्री श्री विजय राज सुराना ने अणुव्रत अपनाने से जीवन में क्या बदलाव आ सकते है पर भावोंकी अभिव्यक्ति दी। मंत्री राजेश बैंगानी ने बताया कि 3और 6 अक्टूबर को दिल्ली में सभी चरित्रातमाओ के सानिध्य में एवं 5 अक्टूबर को नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष में दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता अभियान आयोजित होगा। पत्रकार सम्मेलन में अणुव्रत समिति के निवर्तमान मंत्री धनपत नहाटा,संगठन मंत्री श्री राजीव महनोत ,प्रचार प्रसार