● अनंतानंत सिद्ध भगवंतों की आराधना हुई प्रारम्भ
● श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान की महिमा अपरम्पार:आर्यिका विभाश्री
●अष्टाह्निका महापर्व के दिनों में हो रही है महापूजा
झाँसी:गाँधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर में पूज्य गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में श्री अष्टाह्निका महापर्व के अवसर पर अनंतानंत सिद्ध भगवंतों के आराधना श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का शुभारंभ पं. स्वतंत्र भैया टीकमगढ़ के निर्देशन में हुआ
पूज्य माताजी ने प्रवचनों में कहा कि सिद्ध भगवंतों की आराधना से हमारे सभी प्रकार की आधि-व्याधियों व दुःखों का नाश होता हैं एवं हमें संसार के सभी सुखों की प्राप्ति होती है हमारे व्यापार में भी दिन दूनी रात चौगनी बढ़ोत्तरी होती है।
कार्यक्रम में ध्वजारोहण सिंघई श्रीमति शीला जैन,उमेश जैन,महेंद्र जैन,संजय जैन,डॉ राजीव जैन द्वारा किया गया
इस अवसर पर सौधर्म इंद्र,ईशान इंद्र,सानतकुमार व माहेंद्र इंद्र,कुबेर,यज्ञनायक एवं श्रीपाल-मैना सुंदरी बनने का सौभाग्य क्रमशः श्रीमती स्वाति-रविन्द्र जैन कोरियर,श्रीमति शिल्पी-संजय जैन ‘अछरौनी वाले’,श्रीमति अर्चना-विशाल जैन,श्रीमति रजनी -सुनील जैनको,श्रीमति मधु-सुनील जैन ‘अछरौनी वाले’,डॉ के.सी.जैन,श्रीमति राखी-प्रवीण जैन ‘विश्व परिवार’, को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर भगवान नेमिनाथ भगवान के चरणों मे निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य श्रीमति उषा जैन ‘आष्टा’ को प्राप्त हुआ।माताजी के प्रवचनों के पूर्व गुरुदेव विरागसागर जी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष अजित जैन ‘बीड़ी वाले’,उपाध्यक्ष सुभाष जैन ‘बिजली वाले’,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, बड़ा मंदिर मंत्री सुनील जैनको,करगुंवा मंत्री संजय सिंघई,करुणास्थली मंत्री राजकुमार बाबा,मनोनीत सदस्य गौरव जैन ‘नीम’ ने किया । कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’ ने किया। इस अवसर पर मनोज जैन ‘अछरौनी वाले’,डॉ बिपिन जैन,विवेक नायक,सोनू जैन,अलंकार जैन,संयोग भण्डारी,श्रीमति शीला जैन,प्रभा जैन,मीना बड़जात्या,सोनल जैन,मनीषा जैन उपस्थित रहें।