अभिनव समाज संस्था ने आज दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल के सामने खाना वितरण किया आपको बता दें कि जहां सरकारें राजनीति में व्यस्त है और सरकार व विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहते हैं वही अभिनव समाज संस्था समाज मे लोगों को खाना खिलाने का कार्य कर रही हैं अभिनव समाज संस्था 2 महीनों से ज्यादा लगातार दिल्ली में सरकारी अस्पतालों के सामने तीमारदारों को खाना वितरण करने का पुण्य कार्य कर रही हैं वही इनका खाना सिर्फ तीमारदार ही नहीं बल्कि ऑटो रिक्शा चालक रेहड़ी पटरी वाले और राहगीर भी बड़े चाव से खाते हैं और दुआ करतें है कि यह संस्था रोजाना हमें ऐसा ही भोजन वितरण करती रहे।
आज खाना खा रहे कुछ लोगों से हमारी टीम ने खाने की क्वालिटी के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि अभिनव समाज संस्था का खाना बिल्कुल 1 नंबर होता है पेट भर जाता लेकिन मन नहीं भरता है हम दुआ करते हैं कि यह लोग इसी तरह खाना वितरण करते रहे जिससे हम जैसे गरीबो का भला होता रहे।
जब हमारी टीम ने अभिनव समाज की टीम से बात की तो उन्होंने बताया हम रोजाना तीन हजार लोगों को खाना खिलाने का कार्य कर रहे और पूरे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों, नोएडा तक के अस्पतालों में हमारी गाड़ी जाती है और लोगों को खाना खिलाती है सिर्फ मरीजो के साथ तीमारदारों को ही खाना नहीं खिलाते बल्कि राहगीरों रेहड़ी पटरी रिक्सा चालकों को भी खाना वितरण करते हैं और सभी बडे चाव से हमारा खाना खाते हैं।