गया जिले के बेलागंज प्रखंड क्षेत्र में बालू के अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक ओर जहां लगातार दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं सु्प्रीम कोर्ट की ओर से बालू घाटों से खनन पर रोक के बाद सभी बालू घाटों के रास्तों को अवरुद्ध कराने का काम भी तेज कर दिया गया है।
विभिन्न थाना क्षेत्र के कई बालू घाटों के रास्ते में खुदाई की गई, जिससे अवैध खनन एवं परिवहन को रोका जा सके।अंचलाधिकारी अजीत कुमार लाल व थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी शर्त पर अवैध बालू का खनन व परिवहन कदापि होने नहीं देंगे। इस बार बालू घाट जाने के समीप कटिग किया गया है। अगर कोई असामाजिक तत्व कटिग को भरने का काम करता है तो वैसे व्यक्ति के ऊपर कानून करवाई की जाएगी।