‘हर-हर शिव शंभू’ गाना गाने पर सिंगर फरमानी नाज के नाम के खिलाफ फतवा जारी, मां ने दिया ऐसा जवाब सावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान ‘हर हर शिव शंभू’ भजन गाने पर सिंगर फरमानी नाज विवादों में आ गई हैं। फरमानी नाज को देवबंदी उलेमा ने नसीहत देते हुए गाना बंद करने के लिए कहा है। उलेमा ने कहा है कि इस्लाम में किसी भी तरह के गाने की मनाही है। हालांकि फरमानी नाजी और उनकी मां ने उलेमा को जवाब दिया है।
क्या बोले उलेमा?
उलेमा ने फरमानी नाज के गाने पर कहा है कि इस्लाम में किसी भी तरह का गाना नहीं गाना चाहिए, ये इस्लाम के खिलाफ है इसलिए फरमानी को गाना गाना बंद कर देना चाहिए। इस पर फरमानी और उनकी मां ने जवाब दिया है। फरमानी ने कहा कि वे एक कलाकार हैं, ऐसे में उन्हें हर तरह के गीत गाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हम गाते वक्त ये सोचते कि हम कौन है, किस धर्म से हैं। हम कलाकार हैं, हमारा कोई धर्म नहीं होता।’ फतवा जारी होने पर बोलीं फरमानी की मां
फरमानी की मां ने फतवा जारी होने पर कहा कि ‘ये तो उनके दिमाग की बात है, उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है।
कोई ये नहीं देख रहा है कि किसी तरह वो अपने बच्चे को पाल रही है। वो सिंगर है तो सभी गाने गाएगी ही।’ फरमानी की मां ने कहा कि वह भजन भी गाती है। कव्वाली भी गाती है। यह बात लोगों को अच्छी नहीं लग रही है, इसलिए बोल रहे हैं। बता दें फरमानी नाज, यूट्यूब पर गाना अपलोड किया करती थीं। धीरे-धीरे उनके गाने वायरल होने लगे और लोगों को खूब पसंद आने लगे। इससे फरमानी नाज ने अपनी एक पहचान बनाई। फरमानी नाज को इंडियन आइडियल में भी गाने के लिए बुलाया गया था लेकिन बेटी की तबियत खराब होने के चलते वो वापस आ गई थीं।
फरमानी नाज मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं। उनकी शादी मेरठ के रहने वाले इमरान से हुई थी। एक साल बेटा पैदा हुआ जिसके गले में दिक्कत थी। बताया गया कि इसके बाद सुसराल वालों ने फरमानी नाज को परेशान करना और मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। अंत में नाज सुसराल छोड़कर मायके आ गईं और किसी तरह जिन्दगी गुजारने लगीं। अब उनके गाने यूट्यूब पर खूब पसंद किये जाते हैं।