झांसी के मऊ रानीपुर में आधारकार्ड बनवाने और शंशोधन करने के नाम पर आधार केंद्र संचालक सतेंद्र प्रताप द्वारा गरीब लोगो से मनमानी धनराशि वसूली जा रही है को लेकर आज मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन पीड़ितो और अधिबक्ताओ द्वारा उपजिलाधिकारी को सोपा उन्होंने ज्ञापन में बताया गया है की निर्धारित मात्र पचास रूपया है जबकि लोगो से दो सौ से लेकर तीन सौ रुपए वसूले जा रहे है।इसकी शिकायत पहले भी दूरसंचार विभाग द्वारा की गई थी लेकिन केंद्र संचालक द्वारा अपनी सेटिंग बिठाकर रिपोर्ट अपने पक्ष में करली गई थी इस लिए केंद्र संचालक के हौसले बुलंद हैं और मनमानी तरीके से आधार कार्ड के नाम पर धन वसूला जा रहा है इतना भी नही आधार कार्ड संधोधन या बनवाने बालो को जबरन एक बी एस एन एल की सिम भी दी जाती है यदि कोई सिम नही लेता तो उसके साथ अभद्रता की जाती है मजबूर होकर लोगो को सिम लेनी पड़ती है लोगो ने ज्ञापन में संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।