दिल्ली – वर्ल्डवाइड अचीवर द्वारा आयोजित हेल्थ केयर अवार्ड्स और समिट में बोलते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि सरकार दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए अंतिम मील तक कवरेज प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है । श्री बघेल ने कहा कि आयुष्मान भारत देश में चल रही सबसे महत्वपूर्ण सरकारी कल्याणकारी योजना है। इस योजना की वजह से अमीरों की तरह गरीबों का भी निशुल्क इलाज सुनिश्चित हो पा रहा है जो पहले संभव नहीं हुआ करता था।
इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, प्रो.एस.पी.सिंह बघेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और डॉक्टर सुभाष रामराव भामरे लोकसभा सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने हेल्थकेयर सेक्टर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हॉस्पिटल, डॉक्टर और इस क्षेत्र से जुड़े अन्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन शांगरिला होटल में गया ।
समिट में 30 से ज्यादा डॉक्टरों जैसे डॉ. अजय शुक्ला को वर्ष के उत्कृष्ट हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स -ऑर्थोपेडिक, टेरेसा मेमोरियल हॉस्पिटल – सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी कार्डियोलॉजी अस्पताल- पश्चिम बंगाल , डॉ. निशांत नागपाल-वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट , एसयूटी अस्पताल – केरल में सर्वश्रेष्ठ मल्टी-सुपर स्पेशलिटी अस्पताल , डॉ. एस.के. अग्रवाल -वर्ष का उत्कृष्ट हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स -नेफ्रोलॉजी , डॉ. मुर्शाद अली- बेंगलुरु-कर्नाटक के सर्वश्रेष्ठ उभरते जनरल सर्जन , डॉ. धीरज दुबे- सर्वश्रेष्ठ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन , रेनी हॉस्पिटल -करीमनगर-तेलंगाना में सर्वश्रेष्ठ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए पुरस्कृत किया गया ।
इस मौके पर सर्जरी, थेरेपी और ट्रीटमेंट को हेल्थ केयर सेक्टर में साइंटिफिक एजुकेशन के जरिये और बेहतर कैसे बनाया जाए? इसके लिए कई सीनियर डॉक्टरों और एक्सपर्ट के साथ पैनल चर्चा की। इसमें अनुभवी विशेषज्ञों ने हेल्थ केयर इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले नये ट्रेंड्स पर अपने विचार रखे।कॉन्फ्रेंस में ऑर्गन ट्रांसप्लांट, कार्डिएक साइंस, न्यूरो साइंस, रेनल साइंस, कैंसर केयर (बोन मैरो ट्रांसप्लांट), क्रिटिकल केयर जैसे मेडिकल साइंस के गंभीर विषयों पर चर्चा की ।