“उत्तम तप निरवांछित पालें, सो नर कर्मशत्रु को टालें.

 

● तप के बिना आत्मा परमात्मा नही बन सकती: श्रमणी आर्यिका विनयश्री
● जो तपता हैं वही सोना बन पाता हैं: विनयश्री माताजी
●चातुर्मास उपरांत होगी अनंतानंत सिद्ध भगवंतों की महाआराधना
● इस विश्वशांति महायज्ञ में झाँसी सहित बुंदेलखंड के श्रद्धालु देंगे आहुतियां
● सिद्धचक्र महामण्डल के मुख्यपात्रों का आज होगा चयन

झाँसी: गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ामन्दिर में चल रहें ध्यानयोग पर्युषण महोत्सव में धर्मसभा में दिव्य देशना देते हुए पूज्य श्रमणी आर्यिका विनयश्री माताजी ने अपनी अमृतमयी वाणी में कहा आज तप का दिन तपने का दिन हैं,आत्मा को निखारने वाला अगर कोई धर्म हैं वह तप धर्म हैं।तप बारह प्रकार के होते है छै प्रकार के अंतरंग तप हैं और छै प्रकार के बहिरंग तप होतें हैं।जो तप करता है उसको स्वर्ण की उपमा दी गई हैं।जो तपता है वही भगवान बनता हैं।जिस तरह रोटी बिना तपे नही खाई जाती,मिट्टी लगा सोना नही पहना नही जाता हैं उसी तरह बिना तपे आत्मा परमात्मा नही बन सकती हैं।
इस अवसर पर प्रातःकाल की बेला में ध्यानयोग कराया गया तत्पश्चात श्रीजी का सहस्रनाम मंत्रो के द्वारा अभिषेक हुआ।शांतिधारा करने का सौभाग्य चातुर्मास के मुख्य संयोजक राजीव जैन सिर्स,जिनेन्द्र जैन बंगलाघाट,सिंघई सुनील यश जैन अछरौनी,सिंघई उमेश,महेन्द्र जैन, करगुंवा मंत्री संजय सिंघई, डॉ राजीव जैन,सरल जैन कक्का,सावन जैन विश्वपरिवार,सुनील जैनको,अनिल जैनको,सरल जैन को प्राप्त हुआ। गुरुदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करने का सौभाग्य वरिष्ठ समाजसेवी रमेश अछरौनी, श्रीमति राखी जैन,आलोक जैन विश्वपरिवार,इंद्रा जैन,मेघा-अमित सिंघई,रजनी जैनको,अंजलि जैन ‘सिर्स’ को प्राप्त हुआ।
श्रीमति वंदना जैन,विनय चौधरी,सतीश चौधरी को शास्त्र भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ।
पं.स्वतंत्र भैया टीकमगढ़ ने विधिवत अर्घ समर्पित एवं श्रीमति सोनी जैन सिरसागंज ने भक्ति-भजन प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’ ने बताया कि चातुर्मास उपरांत पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न विभाश्री माताजी के ससंघ सानिध्य व निर्देशन में झाँसी के इतिहास में प्रथम बार 81 मण्डपों पर समवसरण बना कर पुण्यार्जक परिवारों द्वारा अनंतानंत सिद्ध भगवंतों की महाआराधना एवं विश्वशांति महायज्ञ होगा।जिसमें झाँसी सहित समूचे बुन्देलखण्ड के हजारों श्रावक-श्राविकाएं सम्मलित होंगे।सिद्धचक्र महामण्डल विधान हेतू मुख्य पात्रों का चयन आज धर्मसभा में प्रातःकाल की बेला में प्रवचनों के पूर्व होगा।
खुशाल जैन,दिनेश जैन डीके,कमलेश जैन,अमित जैन ने श्री दिगम्बर जैन मंदिर के वार्षिक कलशाभिषेक में सानिध्य प्रदान करने हेतू माताजी को श्रीफल भेंट किया।
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष अजित जैन,उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन,जिनेन्द्र सर्राफ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष जैन बिजली,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी,मनोज सिंघई,गौरव जैन नीम,सुकमाल जैन बड़ागांव,संजय जैन अछरौनी,अशोक जैन रतनसेल्स,आलोक जैन बल्ले,नरेश जैन नीटू,सचिन सर्राफ,अनूप जैन पत्रकार,अमन जैन,दीपांक जैन,शुभम जैन,दिव्यांश सिंघई,सुरभि जैन,शालू जैन,पिंकी जैन,मनीषा सिंघई,सहित सैंकड़ों भक्त उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ एवं आभार गौरव जैन ‘बीड़ी वाले’ ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट अंसार हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *