जनपद में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था अक्षुण्ण रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना द्वारा थाना समथर एवं थाना शाहजहाँपुर क्षेत्र से सीमा साझा करने वाले अंतर्प्रांतीय बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। बैरियर लगाकर तथा म0प्र0 पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर चेकिंग करने आदि के संबंध में सर्वसंबंधित को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
तदोपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समथर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाले शिकायत संबंधी रजिस्टर एवं अन्य पत्रावलियों आदि को चेक किया गया। IGRS तथा जन शिकायत के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि के अंदर तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के संबंध में संबंधित को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु एसएसपी झाँसी द्वारा थाना समथर क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले प्रमुख बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गस्त की गयी।
स्कूल की छात्राओं, आम नागरिकों एवं व्यापारी बंधुओं से वार्ता की गयी। पुलिस की क्षेत्र में उपस्थिति आदि के संबंध में छात्राओं से जानकारी की गयी। किसी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।