आज दिनाँक 28.09.2022 को मंडल रेल चिकित्सालय झाँसी के ऑपरेशन थियेटर में नव-स्थापित ऑपरेटिव लैप्रोस्कोप एवं एडवान्सड सी-आर्म मशीन (Advanced C-ARM Machine) का उद्घाटन श्री आशुतोष, मंडल रेल प्रबन्धक झाँसी ने श्रीमती रेनू गौतम, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे झाँसी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न किया।
सी-आर्म मशीन की मदद से हड्डी एवं जोड़ों के जटिल से जटिल ऑपरेशन किये जाते है। इस मशीन द्वारा ऑपरेशन के दौरान रियल टाईम इमेज तत्काल रूप से लिया जा सकता है एवं हड्डी एवं जोड़ों का ऑपरेशन सुगमता और सटीक तरीके से किया जा सकता है।
आपरेटिव लैप्रोस्कोप मशीन द्वारा जनरल / यूरोलॉजिकल सर्जरी करने में बड़े चीरे ना लगाकर छोटे छेद (Key hole) द्वारा जटिल से जटिल आपरेशन किया जाता है। सर्जरी के उपरान्त मरीज बहुत कम समय मे स्वस्थ हो जाता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रबिन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / प्रशासन डा. सुरेन्द्र नाथ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपर डा. आभा जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. महेन्द्र सिंह यादव (फिजीशियन), अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एन.के. गुप्ता, वरि. मंडल चिकित्सा अधिकारी डा. सुनीता तिर्की (स्त्री एवं प्रसुति विशेषज्ञ) वरि मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता, मंडल चिकित्सा अधिकारी (सर्जन) डा. सिद्धार्थ कुमार केसरवानी मंडल चिकित्सा अधिकारी (हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ डा. योगेश कुमार कुशवाहा एवं अन्य चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ और कार्यालय स्टाफ उपस्थित हुआ।