झांसी। चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के दिन बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने बेतवा भवन मैं स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह भारत के जमीनी नेता रहे हैं। वह हमेशा कहते थे की देश की समृद्धि का रास्ता खेतों से होकर गुजरता है सरकार को उनकी यह बात याद रखनी चाहिए और किसानों के लिए काम करना चाहिए खेतों के लिए पानी देना चाहिए। गांव को इतना उन्नत बना देना चाहिए ताकि गांव के लोग अभाव के कारण शहर की ओर पलायन न करें, तभी सही मायने में गांव का विकास होगा और जब देश का गांव उन्नत होगा तो देश भी उन्नति करेगा बिना किसान की उन्नति के, बिना गांव की उन्नति के हम एक विकसित देश की कल्पना नहीं कर सकते ।
अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए कहा कि 1930 में जब महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन का आह्वान किया तो उन्होंने हिंडन नदी पर नमक बनाकर उनका साथ दिया। जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा उनके द्वारा तैयार किया गया जमींदारी उन्मूलन विधेयक राज्य के कल्याणकारी सिद्धांत पर आधारित था। उनके बदौलत जमींदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ और गरीबों को अधिकार मिला। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और देश के प्रधानमंत्री भी रहे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश यादव , रामनारायण कुशवाहा , मो. नईम मंसूरी, निशांत सोनी , कु. निदा खान , कु.शुभांगी वर्मा , रितेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संचालन कु. निदा खान ने किया।